हनी ट्रैप मामले की सभी आरोपी लग्जरियस लाइफ जीती थीं। इनकी शानो शौकत देख लोग हैरान रहते थे। आरोपियों के पास ऑडी और मर्सिडीज जैसी लग्जरियस गाड़ियां थीं। साथ ही पॉश सोसयटी में या तो इनके खुद के घर हैं या फिर हजारों रुपये किराए के रूप में चुकाती थीं। यहीं नहीं कॉस्मेटिक चीजें ये विदेशों से मंगाती थीं।
वहीं, आरोपी श्वेता विजय जैन और आरती दयाल अभी पुलिस रिमांड पर है। दोनों से इंदौर के महिला थाने में पूछताछ चल रही है। श्वेता के जेल से निकलने के बाद पुलिस एमवाय अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंची थी। इस दौरान श्वेता ने कहा कि मैं निर्दोष हूं, मुझे बड़े लोग फंसा रहे हैं। आरती ने भी यही बात कही है कि उसे फंसाया जा रहा है।
ब्लैकमेल कर वसूले हैं करोड़ों
बताया जा रहा है कि इनलोगों ने वीडियो जरिए 40 लोगों से करीब 15 करोड़ रुपये वसूले हैं। आरती दयाल की गिरफ्तारी भी तभी हुई थी जब वह इंदौर में नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह से 50 लाख रुपये लेने गई थी। वहीं, जो वीडियो इनके पास से मिले हैं, उसके जरिए भी करोड़ों रुपये वसूलने की तैयारी थी।