पढ़ें ये खास खबर- रेमडेसिविर पर सरकार की गाइडलाइन जारी : अब सिर्फ ऐसे मरीजों को लगेगा जीवनरक्षक इंजेक्शन
लोगों की जान बचाने में जुटे पुलिसकर्मी खुद गवा रहे जान
SI कुंजीलाल सेन के बाद अब तक भोपाल में 4 से अधिक पुलिसकर्मियों की कोरोना से जान जा चुकी है, जबकि ल़ॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस बनाने में तैनात 300 से अधिक अधिकारी और पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अब भी 70 से अधिक पुलिसकर्मी अस्पतालों में भर्ती हैं। हालांकि, अब भी इनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।
1 महीने पहले ही की थी बेटी की शादी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर कुजीलाल सेन मूल रूप से नरसिंहपुर के निवासी थे। हालही में उन्हें निशातपुरा से बागसेवनिया थाने में ट्रांसफर किया था। वो नेहरू नगर पुलिस लाइन में परिवार के साथ रहते थे। उनके बाद उनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा पीछे छूट गया है। उन्होंने अपनी एक बेटी की शादी 1 माह पहले ही की थी। वे 1984 में सिपाही के पद से भर्ती हुए थे। ड्यूटी के दौरान ही वो कोरोना से संक्रित हुए थे। इसके बाद से ही उनका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा था।
लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों को कटनी पुलिस ने दी अनोखी समझाइश- Video