ये भी पढें – ‘हैप्पी न्यू ईयर’ मैसेज कर सकता है आपका अकाउंट खाली, ठगों से रहें सावधान यहां बरसेंगे बादल
शुक्रवार को रतलाम, मंदसौर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बैतूल समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 12 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है। वहीँ इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। इसके अलावा राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत 25 जिलों में बादल छाए रहेंगे।
आंधी भी करेगी परेशान
बारिश और ओले के बीच कई जिलों में आंधी का असर भी रहेगा। यहां 30 से 50 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आंधी की तेज रफ्तार के चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।