मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को नर्मदापुरम (narmadapuram) से लौट रहे थे। बारिश के मौसम में वे अपने आप को नहीं रोक सके और उन्होंने भुट्टे (hot corn) के टपरे पर काफिला रुकवा दिया। उन्होंने गरमा-गरम भुट्टा (bhutta) सिंकवाया। खुद भी खाया और अपने हाथों से पत्नी साधना सिंह को भी खिलाया। सीएम का काफिला बुदनी मिडघाट सेक्शन (budhni mid ghat section) के फोरलेन के पास रुका था। सीएम के बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी साथ थे।
यह भी पढ़ेंः भुट्टे की कीमत 15 रुपए सुन चौंक गए केंद्र सरकार के मंत्री, बोले- इतना महंगा, देखें VIDEO
जब सीएम ने पूछा भुट्टे का रेट
भुट्टे की दुकान पर सीएम साहब के पहुंचने पर उन्होंने भुट्टा सिंकवाया। जब उनसे पूछा गया कि भुट्टे कितने का है। इस पर भुट्टा सेंकने वाले युवक ने जवाब दिया कि अरे हो गए सर। इस पर मुख्यमंत्री कहते हैं ऐसे कैसे हो गए। यह नहीं चलेगा। इस बीच साधना सिंह भी कहती हुई दिख रही हैं कि नहीं, नहीं। सीएम साहब ने और भी भुट्टे सिंकवाए और भुट्टे के रुपए भी गिनकर दुकानदार को दिए।
भुट्टे की दुकान पर जमा हुई भीड़
प्रदेश के मुख्यमंत्री का काफिला जब भुट्टे की दुकान के सामने रुका तो आसपास के राहगीर और गांव वाले भी वहां एकत्र हो गए। कई लोग मुख्यमंत्री की तस्वीर लेने लगे और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगे। करीब दस मिनट मिडघाट फोरलेन पर रुकने के बाद उनका काफिला भोपाल के लिए रवाना हो गया।
सीएम ने किया ट्वीट
भुट्टा खाने के बाद मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि आसमान में बादल छाए हों, बूंदाबांदी हो, ठंडी हवा चल रही हो, सामने झरना बह रहा हो और सिगड़ी पर भुने हुए मक्के मिल जाएं तो रुके नहीं।