scriptसीएम ने काफिला रुकवाकर पत्नी को खिलाया भुट्टा, रेट सुनकर बोली यह बात, देखें VIDEO | shivraj singh chouhan tasted hot corn with family video | Patrika News
भोपाल

सीएम ने काफिला रुकवाकर पत्नी को खिलाया भुट्टा, रेट सुनकर बोली यह बात, देखें VIDEO

बारिश के मौसम में मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवाया और अपनी पत्नी को खिलाया भुट्टा…।

भोपालAug 17, 2022 / 02:53 pm

Manish Gite

cm11.png

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे अपने हाथों से पत्नी साधना सिंह (wife sadhna singh) को भुट्टा (corn) खिलाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, वे नर्मदापुरम दौरे से लौट रहे थे। मौसम भी बारिश का था। मौसम का लुत्फ उठाते हुए उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और गरमा-गरम भुट्टा सिंकवाया और पत्नी को अपने हाथों से खिलाया। यह वीडियो खुद सीएम ने ट्वीटर पर शेयर किया है।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को नर्मदापुरम (narmadapuram) से लौट रहे थे। बारिश के मौसम में वे अपने आप को नहीं रोक सके और उन्होंने भुट्टे (hot corn) के टपरे पर काफिला रुकवा दिया। उन्होंने गरमा-गरम भुट्टा (bhutta) सिंकवाया। खुद भी खाया और अपने हाथों से पत्नी साधना सिंह को भी खिलाया। सीएम का काफिला बुदनी मिडघाट सेक्शन (budhni mid ghat section) के फोरलेन के पास रुका था। सीएम के बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी साथ थे।

 

https://youtu.be/QaCwTMz3Mrk
यह भी पढ़ेंः

भुट्टे की कीमत 15 रुपए सुन चौंक गए केंद्र सरकार के मंत्री, बोले- इतना महंगा, देखें VIDEO

cm-1.png

जब सीएम ने पूछा भुट्टे का रेट

भुट्टे की दुकान पर सीएम साहब के पहुंचने पर उन्होंने भुट्टा सिंकवाया। जब उनसे पूछा गया कि भुट्टे कितने का है। इस पर भुट्टा सेंकने वाले युवक ने जवाब दिया कि अरे हो गए सर। इस पर मुख्यमंत्री कहते हैं ऐसे कैसे हो गए। यह नहीं चलेगा। इस बीच साधना सिंह भी कहती हुई दिख रही हैं कि नहीं, नहीं। सीएम साहब ने और भी भुट्टे सिंकवाए और भुट्टे के रुपए भी गिनकर दुकानदार को दिए।

 

भुट्टे की दुकान पर जमा हुई भीड़

प्रदेश के मुख्यमंत्री का काफिला जब भुट्टे की दुकान के सामने रुका तो आसपास के राहगीर और गांव वाले भी वहां एकत्र हो गए। कई लोग मुख्यमंत्री की तस्वीर लेने लगे और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगे। करीब दस मिनट मिडघाट फोरलेन पर रुकने के बाद उनका काफिला भोपाल के लिए रवाना हो गया।

 

 

cm33.jpg

सीएम ने किया ट्वीट

भुट्टा खाने के बाद मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि आसमान में बादल छाए हों, बूंदाबांदी हो, ठंडी हवा चल रही हो, सामने झरना बह रहा हो और सिगड़ी पर भुने हुए मक्के मिल जाएं तो रुके नहीं।

Hindi News / Bhopal / सीएम ने काफिला रुकवाकर पत्नी को खिलाया भुट्टा, रेट सुनकर बोली यह बात, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो