पहले राष्ट्र, फिर कास्ट – पूर्व सीएम
केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस हार के डर से बौखलाई हुई है, इसीलिए देश को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘पहले राष्ट्र, फिर कास्ट, राहुल गांधी कितना बांटोगे भाई? ये ही देश को तोड़ने और बांटने वाले लोग हैं। ये भेदभाव करने वाले लोग हैं। ये देश के हितैषी नहीं है, बल्कि वोटों की खातिर विदेशों में भी भारत की आलोचना करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मै राहुल जी से कहना चाहता हूं कि देश ने सबको समान स्थान अपने ह्रदय में दिया है। हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल?’ यह भी पढ़े – चिकित्सा प्रतिनिधि की बीच रास्ते में बेरहमी से हत्या, जानें पूरा मामला खाद की किल्लत और उपचुनाव पर बोले शिवराज
कृषि मंत्री शिवराज ने मध्यप्रदेश में हो रही खाद की किल्लत को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘खाद की उपलब्धता को लेकर सीएम मोहन यादव लगातार प्रयास कर रहे है।’ राज्य के किसानों तक लगातार खाद पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बुधनी उपचुनाव को लेकर भी जीत का दावा ठोका। उन्होंने कहा ‘
बुधनी उनकी आत्मा है और यहां विकास और जनकल्याण का चुनाव है। बुधनी में जनता, भाजपा और शिवराज सब एक ही है।’