script‘पहले राष्ट्र, फिर कास्ट’…राहुल पर जमकर बरसे शिवराज, बोले- कितना बांटोगे भाई? | Shivraj Singh Chauhan attacks Rahul Gandhi on demanding Caste Census | Patrika News
भोपाल

‘पहले राष्ट्र, फिर कास्ट’…राहुल पर जमकर बरसे शिवराज, बोले- कितना बांटोगे भाई?

Caste Census : बुधनी उपचुनाव प्रचार के आखरी दिन भोपाल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साधा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना। कहा – पहले राष्ट्र, फिर कास्ट….।

भोपालNov 11, 2024 / 07:19 pm

Akash Dewani

Caste Census
Caste Census : मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आज उपचुनाव के लिए प्रचार थम गए हैं। आज आखरी दिन केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी में प्रचार किया। उन्होंने भोपाल में एक प्रेस वार्ता के दौरान लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना कराने की मांग को लेकर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने और भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।

पहले राष्ट्र, फिर कास्ट – पूर्व सीएम

केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस हार के डर से बौखलाई हुई है, इसीलिए देश को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘पहले राष्ट्र, फिर कास्ट, राहुल गांधी कितना बांटोगे भाई? ये ही देश को तोड़ने और बांटने वाले लोग हैं। ये भेदभाव करने वाले लोग हैं। ये देश के हितैषी नहीं है, बल्कि वोटों की खातिर विदेशों में भी भारत की आलोचना करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मै राहुल जी से कहना चाहता हूं कि देश ने सबको समान स्थान अपने ह्रदय में दिया है। हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल?’
यह भी पढ़े – चिकित्सा प्रतिनिधि की बीच रास्ते में बेरहमी से हत्या, जानें पूरा मामला

खाद की किल्लत और उपचुनाव पर बोले शिवराज

कृषि मंत्री शिवराज ने मध्यप्रदेश में हो रही खाद की किल्लत को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘खाद की उपलब्धता को लेकर सीएम मोहन यादव लगातार प्रयास कर रहे है।’ राज्य के किसानों तक लगातार खाद पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बुधनी उपचुनाव को लेकर भी जीत का दावा ठोका। उन्होंने कहा ‘बुधनी उनकी आत्मा है और यहां विकास और जनकल्याण का चुनाव है। बुधनी में जनता, भाजपा और शिवराज सब एक ही है।’

Hindi News / Bhopal / ‘पहले राष्ट्र, फिर कास्ट’…राहुल पर जमकर बरसे शिवराज, बोले- कितना बांटोगे भाई?

ट्रेंडिंग वीडियो