यहां वहां की बात कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश –
शिवराज ने कहा कि राज्य के किसान परेशान हैं, उनके बैंक खाते में अब तक समर्थन मूल्य की राशि नहीं पहुंची है। प्राकृतिक आपदाओं के वक्त जनता को तुरंत राहत पहुंचाई जाती थी। केन्द्र से मदद का इंतजार नहीं किया जाता था, लेकिन अब सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यहां वहां की बातें कर रही है। मंत्रियों से कहा जा रहा है कि दिल्ली में जाकर धरना दो। एक अन्य सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि प्रदेश में भाजपा कार्यकाल में कितने सांसद आर्थिक मदद के लिए दिल्ली गए।
महापुरुषों के सम्मान में न हो राजनीति –
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के कार्ड में दीनदयाल उपाध्याय की फोटो प्रकाशित होने और फिर हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि महापुरुषों के सम्मान में राजनीतिक मतभेद सामने नहीं आना चाहिए।
आंगनबाडिय़ों और मिड्डे मील में अंडा दिए जाने के फैसले पर शिवराज बोले, कुपोषण दूर करने के लिए सिर्फ अंडा जरूरी नहीं है। यह देखना जरूरी है कि सरकारी से किसी की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे।