scriptअब रामायण सर्किट और राम वन गमन पथ के जरिये प्रदेश में बढ़ेगा पर्यटन, रोज़गार के रास्ते खुलेंगे | shivraj government develop ram van gaman path and ramayan sircuit | Patrika News
भोपाल

अब रामायण सर्किट और राम वन गमन पथ के जरिये प्रदेश में बढ़ेगा पर्यटन, रोज़गार के रास्ते खुलेंगे

CM शिवराज का ऐलान- मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए रामायण सर्किट का किया जाएगा विकास।

भोपालAug 16, 2020 / 03:38 pm

Faiz

news

अब रामायण सर्किट और राम वन गमन पथ के जरिये प्रदेश में बढ़ेगा पर्यटन, रोज़गार के रास्ते खुलेंगे

भोपाल/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को कहा कि, सरकार प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये राम वन गमन पथ और रामायण सर्किट (Ramayana Circuit) का विकास करेगी। स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में मोतीलाल नेहरु स्टेडियम पर झंडावंदन के बाद प्रदेश को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये हम प्रदेश में राम गमन पथ (Ram Gaman Path), रामायण सर्किट, अमरकंटक सर्किट, तीर्थंकर सर्किट, मां नर्मदा परिक्रमा आदि का विकास करेंगे। इससे प्रदेश को राजस्व लाभ तो होगा ही, साथ ही लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।’

 

पढ़ें ये खास खबर- सस्ती बिजली-मुफ्त राशन, साहुकारों से लिया कर्ज माफ, CM शिवराज का ऐलान


रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे

news

सीएम शिवराज ने रोज़गार उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश में पर्यटन की अन्य गतिविधियां शुरू करने की भी घोषणा की है। सीएम ने ये भी कहा कि, प्रदेश में चंबल प्रोग्रेस वे के साथ-साथ नर्मदा नदी के किनारे के इलाके में भी नर्मदा एक्सप्रेस वे विकसित किया जाएगा। सीएम के मुताबिक, ‘नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। नर्मदा एक्सप्रेस वे बनने से इसके साथ औद्योगिक क्षेत्रों को भी विकसित किया जाएगा, इससे प्रदेश की समृद्धि बढ़ेगी।’ सीएम ने ये भी कहा कि, गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिये कुछ शहरों में करीब तीन साल पहले शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत प्रदेश के हर जिले में की जाएगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : 44433 पहुंचा प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 1096 मरीजों ने गवाई जान


गरीबों को पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता था

भाजपा विचारक पं.दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर दीनदयाल रसोई योजना को भाजपा के पिछले शासन काल में भोपाल और इंदौर में शुरू किया गया था। योजना के तहत गरीबों को पांच रुपये में भोजन की व्यवस्था कराई जाती थी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कुछ चुनिंदा स्कूलों में कक्षा छह से लेकर विद्यार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने की बात भी कही। साथ ही, सीएम ने ये भी कहा कि, कन्याओं के लिऐ नए सिरे से लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरूआत की जाएगी और इसके साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी कार्यो की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की जाएगी।

 

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, देखिये खास वीडियो…।

https://youtu.be/1tkmIYks-7k

Hindi News / Bhopal / अब रामायण सर्किट और राम वन गमन पथ के जरिये प्रदेश में बढ़ेगा पर्यटन, रोज़गार के रास्ते खुलेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो