आरजेडी पर अब भाजपा देशभर में जुबानी हमले कर रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आरजेडी को करारा जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें- तेज आंधी-तूफान में टूटी महाकाल लोक की कई प्रतिमाएं, कांग्रेस ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
शिवराज का हमला
मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, देशवासी जहां लोकतंत्र के इस नवीन भव्य मंदिर में नए भारत का उज्ज्वल और स्वर्णिम भविष्य देख रहे हैं, वहीं कुछ लोगों की आंखों में बंधी पट्टी उन्हें वह सच्चाई नहीं देखने दे रही है। ऐसे लोगों से बस यही कहना है- ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।’
यह भी पढ़ें- मंत्री कमल पटेल ने कार्यकर्ताओं को दिलाई भोलेनाथ की शपथ, वीडियो हुआ वायरल
कैलाश का तंज
वहीं, विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नए संसद भवन का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, विरोध करने वाले आम आदमी से जुड़े हुए नहीं हैं, इसलिए वो विरोध कर रहे हैं। इसीलिए जनता भी ऐसे लोगों का विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक पद्धति से विद्वानों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के बाद नए संसद भवन को देश को समर्पित किया है। वहीं, आरजेडी के ट्वीट पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, लगता है उन्होंने खुद अपनीभविष्यवाणी कर दी है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक जीत के बाद एमपी कांग्रेस का बड़ा दावा : ‘भाजपा को इतनी सीटों पर समेटकर बनाएंगे पूर्ण बहुमत की सरकार’
क्या है विवाद ?
आपको बता दें कि, राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए ताबूत के साथ नई संसद भवन की तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही, कैप्शन में लिखा है कि, ये क्या है ? आरजेडी के इस ट्वीट ने देशभर में सियासी बवाल खड़ी कर दिया है। देशभर के बीजेपी नेता लगातार आरजेडी पर जुबानी हमले कर रहे हैं।