शिवानी ने बताया कि पिता किसान हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद पिता ने हमें कुश्ती में आगे बढ़ाया है। कई बार हमनें भी खेत में काम किया है। मेरा सपना ओलंपियन बनना है। किसान की बेटी शिवानी भारतीय टीम में, दंगल गर्ल के नाम से है फेमस अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भोईपुरा में भोपाल जिला कुश्ती संघ ने शिवानी का सम्मान किया। देश की 30 सदस्य कुश्ती टीम में शामिल शिवानी 50 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेगी।
खाद के लिए मचा हाहाकार, कृषि मंत्री कर रहे फैशन शो, Video में देखें मंत्री का कैटवाक
पायका खेल से कुश्ती में बढ़ा रूझान:
किसान परिवार में जन्मी तीनों पुत्रियां को कुश्ती विरासत में नहीं मिली थी, बल्कि ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता पायका से जुडऩे पर कुश्ती की ओर रुझान बढ़ा। उस दौरान कोच ने इन्हें प्रशिक्षित करना शुरू किया।