scriptआज से खुलेगा ‘शौर्य स्मारक’ , बदल गया है टिकट मिलने का सिस्टम | 'Shaurya Smarak' will open from today | Patrika News
भोपाल

आज से खुलेगा ‘शौर्य स्मारक’ , बदल गया है टिकट मिलने का सिस्टम

एक बार में 50 लोग ही कर पाएंगे प्रवेश…

भोपालSep 08, 2020 / 12:08 pm

Astha Awasthi

भोपाल। देश की आजादी और सीमा की रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले ऐसे ही शहीदों को आदर और श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से बनाए गया ‘शौर्य स्मारक’ एक बार फिर से दर्शकों के लिए खुलने जा रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बीते 18 मार्च से बंद पड़े शौर्य स्मारक को एक बार से पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है लेकिन वायरस के बचने के लिए कई सारी सावधानियां भी बरती जाएंगी।

compressed-r0g5-770x515.jpg

क्यूआर कोड से मिलेगा टिकट

जो भी पर्यटक शौर्य स्मारक आएंगे उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब स्मारक को देखने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट दिए जाएंगे। साथ ही स्मारक में एक बार में सिर्फ 50 लोग की ही अंदर जा पाएंगे। इसके बाद लोगों को जाने की अनुमित नहीं मिलेगी।

untitled-13.jpg

मिलेगा एक घंटे का समय

स्मारक के अंदर लोगों को केवल एक घंटे का समय ही मिलेगा। हर एक घंटे के बाद 20 मिनट तक स्मारक को सेनिटाइज किया जाएगा। साथ ही स्मारक के अंदक प्रवेश के लिए लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा साथ ही प्रवेश के दौरान पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। इतना ही नहीं लोगों को अपनी पूरी डिटेल रजिस्टर में दर्ज करानी होगी।

Hindi News / Bhopal / आज से खुलेगा ‘शौर्य स्मारक’ , बदल गया है टिकट मिलने का सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो