सुबह हुआ था हमला
जेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि शाहिद पर जेल में बंद एक दूसरे खतरनाक अपराधी राजेश ने सुबह 7:30 बजे नहाते वक्त सिर पर हथकड़ी मारकर घायल कर दिया था। इस हमले में शाहिद को गहरी चोट आई थी जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाना जरुरी था। जेल प्रशासन ने अस्पताल ले जाने के लिए लिखित सूचना आरआई को भेजी लेकिन सुबह 9 बजे तक कोई फोर्स नहीं पहुंची। इसी वजह से उसे आपात कालीन स्थिति में अस्पताल ले जाना पड़ा। यह भी पढ़े – MP By-Election : बुधनी और विजयपुर उपचुनाव का घमासान चरम पर, वोटिंग से पहले जानें भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों के बारे में सबकुछ चार जवानों के साथ भेजा गया अस्पताल
आतंकी को महज चार जवानों के साथ जेल से अस्पताल भेजा गया था। इसकी सूचना मिलती ही पुलिस फाॅर्स 11 बजे अस्पताल आ पहुंची। इस मामले में डीसीपी रियाज़ इकबाल का कहना है कि इससे पहले भी जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते दो-तीन कैदी भाग चुके हैं जिन्हें फिर से जेल के अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया था। पुलिस ने गांधी नगर पुलिस स्टेशन में कैदी राजेश पर मामला दर्ज कर लिया है।