scriptअरबपति बनने का राज छुपा है किचन में, इस खास तरीके खुल सकते हैं किस्मत के बंद दरवाजे… | secret to become a billionaire : Arabpati ameer rich banne ke upaye | Patrika News
भोपाल

अरबपति बनने का राज छुपा है किचन में, इस खास तरीके खुल सकते हैं किस्मत के बंद दरवाजे…

इन्हें अपनाने से व्यक्ति धनवान बन…

भोपालDec 13, 2019 / 05:31 pm

दीपेश तिवारी

अरबपति बनने का राज छुपा है किचन में, इस खास तरीके खुल सकते हैं किस्मत के बंद दरवाजे...

अरबपति बनने का राज छुपा है किचन में, इस खास तरीके खुल सकते हैं किस्मत के बंद दरवाजे…

भोपाल। आज के दौर में पैसा हर इंसान की जरूरत है। यहां तक की पैसों को तो लोग अब दुनिया के दूसरे भगवान की भी संज्ञा देने लगे है। ये सच भी है कि आज के दौर में बिना पैसे आप अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में पैसा आपके लिए बहुत जरूरी बन जाता है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कई बार ऐसे लोग जिन्हें आप बचपन से जानते थे, अचानक अमीर बन जाते हैं। ऐसे में लगता है कि आखिर उनके हाथ ऐसा क्या लगा जो वे बिना कोई खास मेहनत के अचानक इतने अमीर बन गए।

वैसे यदि धन की बात की जाए तो सनातन धर्म में धन की देवी मां लक्ष्मी को माना गया है। जबकि कूबेर देवताओं के कोषाध्यक्ष हैं। वे यक्षों के राजा भी हैं। वे उत्तर दिशा के दिक्पाल हैं और लोकपाल (संसार के रक्षक) भी हैं।

यदि आप भी जल्द अमीर बनने की महत्वकांक्षा रखते हैं, तो इस संबंध में वास्तु के कुछ खास तरीके हैं, जिनके संबंध में कहा जाता है कि इन्हें अपनाने से व्यक्ति धनवान बन जाता है।

इस संबंध में वास्तु की जानकार रचना मिश्रा कहतीं हैं कि वास्तु में बहुत ही आसान और प्रभावशाली उपाय हैं, जिनकी मदद से हम अपनी परेशानियों को दूर तो कर ही सकते हैं, साथ ही अपनी महत्वकांक्षाओं को भी पूरा कर सकते हैं। और सबसे खास बात ये है कि इनमें से अधिकांश काम घर से ही जुड़े होते हैं।

वास्तु व ज्योतिष की जानकार रचना मिश्रा के अनुसार तवा हमारे किचन की सबसे जरूरी चीज है। अगर तवा नहीं होगा तो रोटी बनना मुश्किल है।

वहीं क्या आप जानते हैं आपके घरों के कोणों की तरह ही वास्तु में तवे का खास महत्व है और तो और किसी खास जगह पर किसी खास तरीके से तवा रखने पर आपको भी मिल सकती है बेशुमार दौलत,साथ ही खुल सकते हैं किस्मत के बंद द्वार यानि दरवाजे….

: उनके अनुसार तवा और कढ़ाई राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं।

: ऐसे में रसोई को साफ रखें। यदि कोई महिला गंदे तवे या फिर गंदी कढ़ाई को इस्तेमाल में लाती हैं तो इसका सीधा प्रभाव उसे पति पर पड़ता है।

: यहां तक की यह भी माना जाता है कि गंदी कढ़ाई को इस्तेमाल में लाने से घर के बच्चे या पति नशे में लिप्त हो जाते हैं, मान्यता के अनुसार ऐसा राहु के कुप्रभाव के कारण होता है।

अत: यदि आप अपने घर में लक्ष्मी का वास चाहते हैं और घर व घर वालों को भी उचित मार्ग पर रखना चाहती हैं। तो अन्य उपायों के साथ ही अपनी रसोई पर भी ध्यान दीजिए कि कहीं आपके घर में आ रही परेशानी तवे और कढ़ाई के गलत तरीके से रखने की वजह से तो नहीं…

कुछ खास बातें जिनका रखें हमेशा ध्यान…

: जब रात को खाना बना लें तो तवे को धो कर रखें।

: जब सुबह खाना बनाने जाएं तो तवे को गरम करने के बाद रोज इस्तेमाल होने वाले नमक को तवे पर डालें।
परंतु इस बात का ध्यान रखें कि नमक में कोई भी अन्य पदार्थ ना मिला हो जैसे कई बार एक ही मसालदानी में होने के कारण इसके साथ हल्दी या लाल मिर्च मिल जाती हैं।

: इसके बाद सबसे पहले 2 या 3 इंच की रोटी बना लें अब इस रोटी को ऐसे जगह रख दें जहां से कोई जानवर उसे खा सके।

ये होगा असर..
ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं। घर में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं…

यहां रखें तवा…
इसके अलावा घर में जब तवे का उपयोग न हो, तब उसे ऐसे रखें कि दिखे नहीं यानी उसे अलमारी में रखें खुले में नहीं।


भूलकर भी न करें ये…
: तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए।

: तवा और कढ़ाई जहां खाना बनता है उसके दाएं तरफ रखें।

: कभी भी खाना बनने के उपरांत उसे खाली चुल्हे पर न रखें।

: गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें। इससे होने वाली छन्न की आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का शोर पैदा कर सकती है।
– जब तवा ठंडा हो जाए तब उस पर नींबू और नमक रगड़े, इससे तवा चमकदार तो होगा ही साथ ही आपकी किस्मत भी चमक जाएगी।

: तवे या कढ़ाई को कभी भी तीखी चीज से ना खुरचें। हो सके तो उसे गला कर रख दीजिए और बाद में आहिस्ता से चिपकी सामग्री को हटाएं।

: तवे या कढ़ाई को कभी भी जूठा न करें ना ही उस पर जूठी सामग्री रखें। इन दोनों चीजों की पवित्रता का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।

वास्तु व ज्योतिष की जानकार रचना मिश्रा के अनुसार घर में इनकी स्वच्छता का जितना ध्यान रखा जाएगा धन के आगमन के रास्ते उतने ही आसान होंगे। सभी बर्तनों में यह दो चीजें बहुत सम्मान के योग्य हैं।

Hindi News / Bhopal / अरबपति बनने का राज छुपा है किचन में, इस खास तरीके खुल सकते हैं किस्मत के बंद दरवाजे…

ट्रेंडिंग वीडियो