scriptइस मौसम में फ्रूट पैक से दमकेगा आपका चेहरा | Seasonal fruits gives you a glowing face | Patrika News
भोपाल

इस मौसम में फ्रूट पैक से दमकेगा आपका चेहरा

फ्रूट जिस तरह से हमारी सेहत के लिए अच्छे होते हैं वैसे ही यह हमारे चेहरे के लिए भी फायदेमंद हैं।  घर पर भी इन्हें आसानी से बनाकर अपने चेहरे पर ग्लो लाया जा सकता है…

भोपालJul 13, 2016 / 01:31 pm

sanjana kumar

beauty tips,glowing face with natural fruits,bpl,m

beauty tips,glowing face with natural fruits,bpl,m

भोपाल। तपती गर्मी के बाद आए मानसून ने राहत तो दी है लेकिन उमस वाले इस मौसम में चेहरे का ख्याल रखने की बहुत जरूरत है। फ्रूट जिस तरह से हमारी सेहत के लिए अच्छे होते हैं वैसे ही यह हमारे चेहरे के लिए भी फायदेमंद हैं। गर्मियों में त्वचा बहुत सख्त हो जाती है मानसून में अगर चेहरे को लेकर सावधानी न बरती जाए तो चेहरे पर लाल दाने भी पड़ सकते हैं। इसलिए त्वचा के अनुसार हमें फ्रूट पैक का उपयोग करना चाहिए। बाजार में तो फ्रूट पैक उपलब्ध हैं ही, लेकिन घर पर भी इन्हें आसानी से बनाकर अपने चेहरे पर ग्लो लाया जा सकता है।


natural glowing with fruits


जामुन का फेसपैक

जामुन के बीज का मेडिकल में उपयोग किया जाता है। इसके फेस पैक के उपयोग से मुहांसे, त्वचा में धब्बे आदि में फायदा मिलता है। 

विधि 

natural glowing with fruits

एक मुठ्ठी जामुन के बीज लें और

natural glowing with fruits

तीन आम की पत्तियां। 

इन्हें अच्छे से पीस लें। इसके बाद इसे फेस पर लगाएं। 30 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 


संतरा के छिलके का पैक

natural glowing with fruits


संतरा विटामिन सी से भरपूर है। विटामिन सी हमारे त्वचा के रंग को बेलेंस करता है। 

विधि


natural glowing with fruits


1 चम्मच भुना हुआ मसूर दाल


natural glowing with fruits 

1 चम्मच दूध और 2 संतरों के छिलके लें।

सभी को मिलाकर अच्छे से पीस लें। इसके बाद पेस्ट चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। 



मेंगो पैक



आम में विटामिन ए और सी पाया जाता है। यह त्वचा को मुलायम, पोषण और चमकदार बनाने में सहायक होता है। 

विधि

natural glowing with fruits


 1 चम्मच पिसा हुआ बादाम लें


natural glowing with fruits


 1 चम्मच ओट


natural glowing with fruits


1 चम्मच नींबू का रस और

glowing face with natural fruits

एक मेंगो। 

मेंगो का गूदा निकालकर सभी के साथ मिलाकर पीस लें। पेक लगाते समय आंख के आसपास और होंठो पर न लगाएं। 

Hindi News/ Bhopal / इस मौसम में फ्रूट पैक से दमकेगा आपका चेहरा

ट्रेंडिंग वीडियो