मप्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं का परीक्षा परिणाम स्कूलों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मंगाया है। स्कूलों को विद्यार्थियों के मासिक, छहमाही, प्री बोर्ड के प्रदर्शन के आधार पर नम्बर भरकर बोर्ड को भेजने हैं, जिसके आधार पर विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार होगा। हालांकि इस प्रक्रिया में सभी विद्यार्थियों का उत्तीर्ण होना तय है, लेकिन स्कूल मनमाने अंक भरकर अपने विद्यार्थियों को रिजल्ट बहुत अच्छा नहीं बना सकेंगे।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस वर्ष का रिजल्ट स्कूलों के पिछले तीन सालों के रिजल्ट से दो फीसदी से ज्यादा ऊपर नहीं होना चाहिए। इसके चलते निजी स्कूलों संचालक अपने स्कूलों के बोर्ड के रिजल्ट को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बना सकेंगे। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ से इतर प्रदेश में परिणाम संतुलित रहेंगे लेकिन यह व्यवस्था निजी स्कूलों को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है।
3 वर्षों के औसत से प्लस 2% से ज्यादा नहीं होंगे नतीजे
माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव उमेश सिंह का कहना है कि आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक मंगाते समय बोर्ड ने पिछले तीन वर्षों के औसत देखने का प्रावधान रखा है। किसी भी स्कूल का रिजल्ट पिछले तीन वर्षों के औसत से प्लस दो फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता। इससे परिणाम सही रहेंगे।