scriptSchool Bus: स्कूल बस में आपके बच्चे रहेंगे सेफ, कुछ भी हो…दबा दें ‘पैनिक बटन’ | School Bus: Panic buttons and alarm systems will be installed in school buses | Patrika News
भोपाल

School Bus: स्कूल बस में आपके बच्चे रहेंगे सेफ, कुछ भी हो…दबा दें ‘पैनिक बटन’

School Bus: बसों की मॉनीटरिंग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। इसमें इन्हें जीपीएस से जोड़ा जाएगा।

भोपालAug 27, 2024 / 10:37 am

Astha Awasthi

School Bus

School Bus

School Bus: स्टूडेंट को मिली निशुल्क बस सुविधा में हाइटेक सुरक्षा भी दी जा रही है। बस के अंदर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे होंगे तो वहीं किसी इमरजेंसी के लिए इसमें पैनिक बटन और अलार्म सिस्टम भी रहेगा। यह इंतजाम सीएम राइज स्कूलों में ऑपरेट हो रहीं बसों में होंगे।
राजधानी भोपाल में आठ सीएम राइज स्कूल हैं। इनमें करीब पांच हजार विद्यार्थी हैं। वर्तमान में करीब 15 बसें यहां संचालित हो रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने ठेके पर यह व्यवस्था शुरू कराई है। बच्चों के लिए यह सुविधा निशुल्क हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत इनमें सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

बसों की जीपीएस से होगी मॉनीटरिंग

बसों की मॉनीटरिंग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। इसमें इन्हें जीपीएस से जोड़ा जाएगा। इससे यह जानकारी स्कूल को मिलती रहेगी कि विद्यार्थी घर पहुंचा या नहीं। बसों के लिए बच्चों के निवास के आधार पर रूट तय किए गए हैं। इन रूट पर स्टापेज हैं। हर स्टॉपेज पर पहुंचने का समय भी तय है। तय समय तक बस को पहुंचाने के लिए यह व्यवस्था कारगर साबित होगी।

Hindi News / Bhopal / School Bus: स्कूल बस में आपके बच्चे रहेंगे सेफ, कुछ भी हो…दबा दें ‘पैनिक बटन’

ट्रेंडिंग वीडियो