scriptबच्चों को वितरित की गई स्कूल किताबें, बच्चों की शिक्षा को लेकर दिया भरोसा | School books distributed to children | Patrika News
भोपाल

बच्चों को वितरित की गई स्कूल किताबें, बच्चों की शिक्षा को लेकर दिया भरोसा

ग्राम की महिलाओं ने पुलिस को अपनी समस्यों से अवगत कराया।

भोपालMar 25, 2021 / 03:31 pm

Pawan Tiwari

बच्चों को वितरित की गई स्कूल किताबें, बच्चों की शिक्षा को लेकर दिया भरोसा

बच्चों को वितरित की गई स्कूल किताबें, बच्चों की शिक्षा को लेकर दिया भरोसा

भोपाल. एफएस भोपाल द्वारा आज गुरुवार को एसओएस बालग्राम के सौजन्य से ग्राम टांडा एवं ग्राम सांकल के बच्चों को शिक्षा संबंधित सामग्री, डिक्शनरी, स्कूल बैग, पुस्तकें, विज्ञान किट, और टीएलएम टॉयस का वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलखिरिया थाने के एएसआई एमएल दुबे और उमेश मिश्रा के द्वारा शिक्षा किट का वितरण करवाया गया। ग्राम की महिलाओं ने पुलिस को अपनी समस्यों से अवगत कराया। पुलिस द्वारा उनकी समस्यों का जल्द समाधान एवं हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
एसओएस आरती वाजपेयी ने एसओएस के द्वारा महिला सशक्तिकरण और बच्चों की शिक्षा लो लेकर जो कार्य किये जा रहे हैं उसकी जानकारी दी। ज्ञात रहे एसओएस बालग्राम महिला सशक्तिकरण एवं बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सराहनीय कार्य कर रहा है।

Hindi News / Bhopal / बच्चों को वितरित की गई स्कूल किताबें, बच्चों की शिक्षा को लेकर दिया भरोसा

ट्रेंडिंग वीडियो