भोपाल

कौन दे रहा सौरभ शर्मा को संरक्षण? किसके दवाब में हुई नियुक्ति, सरकार से पूछे गए सवाल

Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सौरभ शर्मा मामले में सरकार में 10 सवाल पूछे हैं।

भोपालJan 18, 2025 / 02:47 pm

Himanshu Singh

Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश के पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के पास से करोड़ों की संपत्ति जब्त हुई है। इस पर पूर्व मंत्री अरुण यादव ने सरकार से 10 सवाल पूछे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने 20 दिन पहले भी सरकार से सवाल पूछे थे। जिनके जवाब सरकार की ओर से आज तक नहीं दिए गए।

अरुण यादव ने सरकार से पूछे 10 सवाल


पूर्व मंत्री अरुण यादव ने पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह को जिम्मेदार माना है। आगे उन्होंने कहा कि सच्चाई भी उजागर करना चाहिए कि इस अवैध नियुक्ति को उन्होंने किसके दबाव में की और उनपर किस मौजूदा उपमुख्यमंत्री पद पर काबिज नेता ने दबाव बनाकर इस आदेश को जारी करवाया था?
1 – सौरभ शर्मा की परिवहन विभाग में हुई अवैध अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर विभिन्न तरह का प्रमाण सामने आ रहे हैं !
यह भी सच है कि यह अवैध नियुक्ति तत्कालीन परिवहन मंत्री के कार्यकाल के दौरान हुई थी उन्होंने अपने एक बयान (सार्वजनिक हुई वीडियो क्लिपिंग) में स्वीकार किया है कि यह नियुक्ति अवैध थी, अब भूपेंद्र सिंह जी को वह सच्चाई भी उजागर करना चाहिए कि इस अवैध नियुक्ति को उन्होंने किसके दबाव में की और उनपर किस मौजूदा उपमुख्यमंत्री पद पर काबिज नेता ने दबाव बनाकर इस आदेश को जारी करवाया था ?
2 – पूर्व परिवहन मंत्री जब बता रहे है कि सरगना कौन है तो अभी तक सरकार उसके नाम का खुलासा क्यों नहीं कर रही है ?
क्या सरकार को गद्दारों का दबाव है ?
3 – सौरभ शर्मा का अभी तक कोई भी जांच एजेंसी पता क्यों नहीं लगा पाई है कि आखिर वो कहाँ है ?

4- क्या जांच एजेंसियों ने जांच पर अघोषित ब्रेक लगा दिया है क्योंकि अभी तक कोई भी ठोस जानकारी किसी के पास भी नहीं है ?
5- सौरभ शर्मा के यहां से मिली डायरी को अभी तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया ? क्या किसी का दबाव जांच एजेंसियों पर है ?

6- सौरभ शर्मा की विभागीय जांच कौन कर रहा है ?
अगर नहीं हो रही तो किसके दबाव में नहीं हो रही ?
7 – परिवहन विभाग में एक ही रैंक के 2 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को अलग अलग पद पर क्यों बिठाया ?
क्या एक की सेटिंग सीधे दिल्ली से थी ?

8 – तीन एजेंसियों ने छापेमार कार्यवाही की लेकिन सबके संपत्ति के आंकड़े अलग अलग क्यों ?
क्या कोई जांच एजेंसी सौरभ शर्मा को बचाने का कुप्रयास कर रही है ?
9 – जब सौरभ शर्मा की शिकायत ईओडब्लू में हुई थी तब जांच में उसे क्लीन चिट किसके दबाव में दी गई थी ?

10 – वो कौन राजनेता एवं अफसर है जो सौरभ शर्मा को संरक्षण दे रहे थे ?
उनके नामों का खुलासा कब होगा ?
क्या उन्हीं नेताओं एवं अफसरों से सौरभ शर्मा को जान का खतरा है ?

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / कौन दे रहा सौरभ शर्मा को संरक्षण? किसके दवाब में हुई नियुक्ति, सरकार से पूछे गए सवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.