मुख्यमंत्री आवास की राशि को लेकर हुआ सरपंच के भाई से हुआ था विवाद, बैंक में काफी देर तक चला हंगामा, मैनेजर की रिपोर्ट पर सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज।
भोपाल। मुख्यमंत्री आवास योजना की राशि देने से मना करना एक मैनेजर को उस समय भारी पड़ गया, जब सरपंच ने आग बबूला होकर उसकी चप्पल से पिटाई कर दी।
इसके बाद हंगामा होता देख सीहोर के ब्रिजिशनगर बैंक में उपभोक्ता सकते में आ गए। यह विवाद कुछ देर में थाने तक पहुंच गया। मैनेजर की रिपोर्ट पर आरोपी सरपंच के खिलाफ पुलिस ने मामला कायम किया है।
यह है मामला…
जानकारी के अनुसार बावडिय़ा चोर के सचिव घनश्याम मीणा किसी हितग्राही के मुख्यमंत्री आवास के रुपए लेने ब्रिजिशनगर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा आए थे। बैंक मैनेजर सर्वेश कुमार सिंह ने रुपए देने से मना कर दिया। साथ ही सचिव से हितग्राही को साथ लाने की बात कहीं। इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरु हो गई।
इसी बीच बैंक में उपस्थित सचिव का भाई और वर्तमान कनेरिया पंचायत का सरपंच राधेश्याम मीणा आया और उसने मैनेजर की चप्पल से पिटाई कर दी। दोनों के बीच काफी देर तक हाथापाई चलती रही।
बैंक में उपस्थित लोगों की माने तो सरपंच और सचिव ने मैनेजर को काफी देर तक मारा, जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सरपंच की सरेआम गुंडागर्दी से उपभोक्ता में भी भय पैदा हो गया और वे भी बैंक से बाहर निकलने लगे थे।
बैंक में रोज की तरह कार्य कर रहा था, उसी दौरान बावडिय़ा चोर के सचिव किसी हितग्राही के मुख्यमंत्री आवास के रुपए लेने आए थे। हितग्राही को साथ लेने की बात कहीं थी। इसी दौरान सचिव के सरपंच राधेश्याम मीणा ने आकर चप्पल मारी।
– सर्वेश कुमार सिंह, प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा ब्रिजिशनगर
दो हितग्राही के आवास हुए हैं। उनकी किश्त जारी नहीं की। शासन की तरफ से रुपया बैंक में आ गया। मैनेजर से बात करने पर दस हजार की डिमांड रखी, मना किया तो बहस करने लगा और टेबल पर रखी कैंची से हमला बोल दिया।
– राधेश्याम मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत कनेरिया
Hindi News / Bhopal / सरेआम चप्पलों से धुना गया बैंक मैनेजर, जानिये आखिर क्या था इसका कसूर?