scriptचुनावों के बाद अब सरकारी नौकरियों की भरमार, तुरंत करें अप्लाई | Sarkari Naukri recruitment starts after election 2018 | Patrika News
भोपाल

चुनावों के बाद अब सरकारी नौकरियों की भरमार, तुरंत करें अप्लाई

बैंक से लेकर भेल, गेल, CSPGCL सहित आर्मी भर्ती रैली भी हो रही है शुरू…

भोपालDec 15, 2018 / 02:51 pm

दीपेश तिवारी

jobs opening for you

चुनावों के बाद अब सरकारी नौकरियों की भरमार, तुरंत करें अप्लाई

भोपाल। लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। यदि आप बैंक में या भेल, गेल, विधुत विभाग सहित आर्मी में जॉब करने के इच्छुक हैं। तो आपके लिए कुछ खास अवसर आपके लिए निकले हैं।

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया:
इसी के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने डिप्टी मैनेजर इंटरनल ऑडिट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 4 दिसंबर से 28 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवारों के पास चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) की डिग्री होना आवश्‍यक है। यह डिग्री इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) से मान्‍यता प्राप्‍त होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के मध्य हो। उम्मीदवार को चार्टर्ड एकाउंटेंट फर्म में बैंकों के सांविधिक / आंतरिक / समवर्ती लेखापरीक्षा में न्यूनतम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

 

एक क्लिक में यहां देखें पूरी जानकारी : sbi career

पद रिक्ति विवरण: डिप्टी मैनेजर (इंटरनल ऑडिट): 39 पद

योग्यता:
– शैक्षणिक योग्यता: भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान से चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए)।

– अनुभव: चार्टर्ड एकाउंटेंट फर्म में बैंकों के वैधानिक / आंतरिक / समवर्ती लेखापरीक्षा में 1 वर्ष का कार्य अनुभव।

– आयु सीमा: 21 से 35 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट)।

महत्वपूर्ण तिथि:

: ऑनलाइन आवेदन जमा करना आरम्भ होने की तिथि: 4 दिसंबर 2018

: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 दिसंबर 2018

: लिखित परीक्षा तिथि: 27 जनवरी 2019


चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू / जीडी के आधार पर होगा।

आवेदन ऐसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 28 दिसंबर 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

ये भर्तियां ग्रेड एमएमजीएस-II के लिए होनी हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2018 है। इसके बाद रजिस्‍ट्रेशन की लाइनें बंद कर दी जाएंगी।


यहां क्लिक करें : careers


उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के अलावा लिखित टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट के लिए 5 जनवरी और लिखित परीक्षा के लिए 27 जनवरी की डेट निर्धारित कई गई है।

इसके अलावा जो उम्मीदवार परीक्षा में पास होंगे, उन्हें 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें उनकी ब्रांच में भेजा जाएगा।

जानिए कैसे करें अप्लाई :

SBI की ऑफशियल वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाएं।

होमपेज पर सेक्शन latest announcements पर जाएं और ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।

सबसे पहले एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। यहां दी गई पद संबंधित जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।

फिर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।

नए पेज पर मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान से पढ़कर आवेदन प्रकिया पूरी करें।


2. बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2018: स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की 913 वेकेंसी…

बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 26 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 5 दिसंबर 2018 से हो गया है।

महत्वपूर्ण तिथि:
: आवेदन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि- 5 दिसंबर 2018

: ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा होने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2018

पदों का विवरण:

स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स- 913 पद

पद का नाम : पदों की संख्या : पे स्केल

Legal MMG/Scale-III : 20 : Rs. 42020 x 1310 (5) – 48570 x 1460 (2) – 51490

Legal MMG/ Scale-II : 40 : Rs. 31705 x 1145 (1) – 32850 x 1310(10) – 45950

Wealth Management Services : Sales MMG/ Scale-II :

150 : Rs. 31705 x 1145 (1) – 32850 x 1310(10) – 45950

Wealth Management Services : Operations MMG/ Scale-II : 700 : Rs. 31705 x 1145 (1) – 32850 x 1310(10) – 45950

Wealth Management Services : Sales JMG/ Scale-I :
01 : Rs. 23700 x 980 (7) – 30560 x 1145(2) – 32850 x 1310(7) – 42020

Wealth Management Services : Operations JMG/ Scale-I : 02 : Rs. 23700 x 980 (7) – 30560 x 1145(2) – 32850 x 1310(7) – 42020

शैक्षणिक योग्यता:

लीगल ऑफिसर MMG/S-III- लॉ में बैचलर्स के साथ लीगल डिपार्टमेंट में लॉ ऑफिसर के रूप में 5 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है।

लीगल ऑफिसर MMG/S-II- लॉ में बैचलर्स के साथ लीगल डिपार्टमेंट में लॉ ऑफिसर के रूप में 3 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है।

अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा:

लीगल ऑफिसर MMG/S-III- 28 से 35 वर्ष

लीगल ऑफिसर MMG/S-II- 25 से 32 वर्ष

वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- सेल्स- MMG/S-II- 25 से 35 वर्ष

वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- सेल्स- MMG/S-I- 21 से 30 वर्ष

वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- ऑपरेशन- MMG/S-II- 21 से 35 वर्ष

वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- ऑपरेशन- MMG/S-I- 21 से 30 वर्ष

 


विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें : bank-of-baroda

ये रहेगी चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, सायकोमेट्रिक टेस्ट/जीडी/इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन ऐसे करें:
योग्य उम्मीदवार 5 से 26 दिसंबर 2018 के बीच ऑफिसियल वेबसाइट www.ibpsonline.ibps.in/bobsplnov18 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क:

जनरल/ओबीसी- 600 रुपया

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- 100 रुपया


3. भेल भर्ती 2018: ऐसे करें आवेदन…BHEL
भारत हैवी ईक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) त्रिची, जाने माने महारत्न, इंजीनियरिंग एवं मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने निश्चित समय के लिए वेल्डर, फिटर्स, मशीनिस्ट ट्रेड में आर्टिसन की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर 2018 तक ओफिसियल वेबसाइट (ww.careers.bhel.in) से आवेदन कर सकते हैं।


विस्तृत सूचना के लिए यहां क्लिक करें : BHEL

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन जमा आरम्भ होने की तिथि- 29 नवंबर 2018

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2018

 

रिक्ति विवरण:

आर्टिसन- 71 पद

वेल्डर- 26 पद

फिटर्स- 38 पद

मशीनिस्ट- 7 पद

पात्रता मानदंड:

शैक्षणिक योग्यता- मेट्रिक/एसएसएलसी एवं नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) एवं वेल्डर/फिटर/मशीनिस्ट के सम्बन्धित ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट.

आवेदन ऐसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में www.apprenticeship.gov.in एवं web.bhelhyd.co.in द्वारा 7 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

 

4. गेल में 176 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने विभिन्न विषयों में ई -1 और ई -2 ग्रेड में 176 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं।

 


अधिकारिक सूचना के लिए यहां क्लिक करें : GAIL


महत्वपूर्ण तिथि:

: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि – 12 दिसंबर 2018, सुबह 11:00 बजे से

: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 31 दिसंबर 2018, शाम 06:00 बजे तक

पदों का विवरण:

ई -1 और ई -2 ग्रेड – 176 पद

• केमिकल

• इंस्ट्रुमेंटेशन

• मकैनिकल

• कांट्रेक्ट एंड प्रोक्योरमेंट

• कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन

• बीआईएस

• फायर एंड सेफ्टी

• सिविल

• एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग,

• इलेक्ट्रीकल

• टेलीकॉम / टेलीमेटरी

• मार्केटिंग

• फाइनेंस

• ह्यूमन रिसोर्स

• कानून

• लॉ

• लेबोरेट्री

• ऑफिशियल लेंग्वेज

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार गेल वेबसाइट www.gailonline.com के ‘करियर’ अनुभाग के माध्यम से 12 दिसंबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक 06:00 बजे तक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।

5. CSPGCL भर्ती 2019, 18 असिस्टेंट मैनेजर और अन्य पद…

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) ने मैनेजर माइंस और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. योग्य उम्मीदवार 08 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

अधिसूचना सं.: 04-02 / सीईसीपी

महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि: 08 जनवरी 2019

पद रिक्ति विवरण:

• मैनेजर माइंस: 01 पद

• सेफ्टी ऑफिसर: 01 पद

• असिस्टेंट मैनेजर: 4 पद
• माइंस सर्वेयर: 01 पद

• ओवरमैन: 03 पद

• फोरमैन: 01 पद

• इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर: 01 पद

• शॉट फायरर: 01 पोस्ट

• माइनिंग सिरदार: 05 पद


शैक्षिक योग्यता:
: मैनेजर माइंस / सेफ्टी ऑफिसर: कोल माइंस रेगुलेशन के अनुसार माइंस मैनेजर प्रमाण पत्र. योग्यता के बाद 5 वर्षों का अनुभव प्राप्त होना आवश्यक है।

: असिस्टेंट मैनेजर: कोल माइंस रेगुलेशन के अनुसार माइंस मैनेजर प्रमाण पत्र।
: ओवरमैन: माइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

: फोरमैन: इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और फोरमैन सर्टिफिकेट.

: इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और फोरमैन प्रमाणपत्र।

अधिकारिक सूचना यहां देखें एक क्लिक में पीडीएफ डाउनलोड : CSPGCL भर्ती
आयु सीमा:

– मैनेजर माइंस / सेफ्टी ऑफिसर: 62 साल

– असिस्टेंट मैनेजर: / माइंस सर्वेयर / ओवरमैन / फोरमैन / इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर / शॉट फायरर / माइनिंग सिरदार: 50 साल

आवेदन ऐसे करें:
पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन अभियंता (मुख्य परियोजना-1), छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड, शेड नं. 2, विद्या सेवा परिसर, दंगानिया , रायपुर (सीजी) 492013 को आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2019 है।
6(A). आर्मी भर्ती रैली…

इंडियन आर्मी द्वारा मध्य प्रदेश के जिला सागर, छतरपुर, दमोह, दतिया, टीकमगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, शेओपुर, गुना, पन्ना, भिंड, मुरैना और ग्वालियर में भर्ती रैली 2019 आयोजित की जाएगी। पात्र उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती रैली 2019, 04 फरवरी 2019 से 18 फरवरी 2019 तक टोगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टिकमगढ़ (एमपी) आयोजित किया जाना निर्धारित हुआ है।

पूरी जानकारी के लिए यहां करें क्लिक : indian-army-recruitment-rally-2019 gwalior chambal

योग्य उम्मीदवार 06 दिसंबर 2018 से 19 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रैली के लिए प्रवेश पत्र 20 जनवरी 2019 से 03 फरवरी 2019 तक रजिस्टर्ड ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे।
6(B). टीकमगढ़ में सेना भर्ती…
इंडियन आर्मी 4 फरवरी 2019 से 18 फरवरी 2019 तक भर्ती रैली आयोजित कर रही है। यह भर्ती रैली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टिकमगढ़ (एमपी) में आयोजित की जाएगी। भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है और 23 नवंबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक पंजीकरण किय जा सकत है।
पूरी जानकारी के लिए यहां करें क्लिक : indian-army-recruitment-rally-2019

रैली के लिए प्रवेश पत्र 20 जनवरी 2019 से 03 फरवरी 2019 तक पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। उम्मीदवार प्रवेश पत्र में बताए गए भर्ती स्थल पर निर्धारित तिथि और समय पर पहुंच सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / चुनावों के बाद अब सरकारी नौकरियों की भरमार, तुरंत करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो