फिल्म प्रोडक्शन के दावे के अनुसार, भगवान राम के जीवन के कुछ हिस्से पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के दिन से ही अपने डायलॉग और ग्राफिक्स को लेकर विवादों में आ गई थी। अब इस विवाद में संस्कृति बचाओं मंच भी कूद पड़ा है। भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच के पदाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि, मनोज मुंतशिर के खिलाफ उनके संगठन ने भी मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि, प्रभु श्री राम, जो हिंदू धर्म के लोगों के आस्था का केंद्र हैं, ऐसे प्रभु श्री राम को लेकर जो आपत्तिजनक डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किए जा सकते।
यह भी पढ़ें- भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल, PMO ने नहीं दी मंजूरी, बताई खास वजह
संस्कृति बचाओ मंच का बड़ा बयान
संस्कृति बचाओ मंच के पदाधिकारी चंद शेखर तिवारी ने देशभर के हिंदुओं से अपील की है कि, वो मनोज मुंतशिर द्वारा लिखी गई फिल्म का जमकर विरोध करें। उन्होंने ऐलान किया है कि, अगर मनोज मुंतशिर अब की बार मध्य प्रदेश आते हैं तो उन्हें संस्कृति बचाओं मंच द्वारा जूतों की माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। यही नहीं, उन्हें गधे पर बैठाकर शहर का भ्रमण भी कराया जाएगा।