दरअसल, सोशल मीडिया में कई फोटो वायरल हो रहे हैं और बताया जा रहा है कि भोपाल के एक परिवार ने अब दावा किया है कि उनकी बेटी की सगाई साक्षी मिश्रा के पति अजितेश से हुई थी। कुछ महीने पहले अजितेश ने उनकी बेटी से सगाई की थी, लेकिन बाद में सगाई तोड़ दी गई थी। सगाई समारोह की तस्वीरें अब वायरल होने लगी हैं।
सोशल मीडिया में जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें बताया जा रहा है कि अचितेश की सगाई भोपाल के एक होटल में बड़े ही धूमधाम से हुई थी। सोशल मीडिया में जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें अचितेश काफी खुश भी लग रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है कि सगाई अचितेश की सहमति से हुई थी, लेकिन बाद में इस सगाई को तोड़ दिया गया था।
हाल ही में विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो अपनी मर्जी से शादी की बात कर रही थीं। इस वीडियो में साक्षी के साथ अचितेश भी है। साक्षी का आरोप है कि शादी करने बाद उसके घरवालों ने उनके पीछे गुंडे छोड़ रखे हैं और उनकी जान को खतरा है। वीडियो में साक्षी अपने पिता से अपने जान का खतरा बता रही हैं।
इस बीच भाजपा विधायक ने मीडिया और लोगों से कहा है कि वे उन्हें या उनकी पत्नी को इस मामले में ज्यादा शामिल न करें अन्यथा वो परेशान होकर आत्महत्या कर लेंगे। वहीं, विधायक ने कहा कि अजितेश की पहले ही किसी से सगाई हुई थी मुझे इसकी जानकारी है।