scriptसाधु संत बोले- सनातन धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा बॉलीवुड, ये बड़ा कदम उठाने का ऐलान | Sadhu Sant said - Bollywood is playing with emotions | Patrika News
भोपाल

साधु संत बोले- सनातन धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा बॉलीवुड, ये बड़ा कदम उठाने का ऐलान

शूटिंग रोकने की मांग

भोपालOct 28, 2021 / 08:42 am

deepak deewan

gufa_mandir_mahant.jpg

शूटिंग रोकने की मांग

भोपाल. राजधानी में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब साधु-संतों ने कहा है कि आश्रम जैसी वेब सीरीज सनातन धर्म के विरुद्ध है। इसके माध्यम से संत समाज को बदनाम किया जा रहा है। हमारी संस्कृति, परंपरा से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसकी शूटिंग बंद कर इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
ऐसा नहीं हुआ तो दिवाली के बाद साधु-संत सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। अखिल भारतीय संत समिति की ओर से बुधवार को हुई पत्रकार वार्ता में गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेशदास महाराज ने साफ शब्दों में ये चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड द्वारा लगातार संत समाज को बदनाम किया जा रहा है।
asharam_3.jpg

सनातन धर्म में आश्रम का क्या महत्व है, यह किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। अगर किसी व्यक्ति ने कोई गलत काम किया है तो उसके नाम से फिल्म बनाना चाहिए। इस तरह किसी सनातनी व्यवस्था पर फिल्म नहीं बनाना चाहिए। महंत रवीन्द्रदास महाराज ने कहा कि बॉलीवुड के लोग अन्य धर्मों के खिलाफ तो इस तरह की कोई फिल्में नहीं बनाते।

निजी एजेंसी के हवाले किया सबसे बड़ा हाईवे, तेजी से होगा काम

उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी सीरिज के माध्यम से सिर्फ हिन्दू धर्म को ही बदनाम किया जा रहा है। संत समाज ने यह मांग भी की कि विरोध करने पर गिरफ्तार किए गए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को तुरंत छोडऩा चाहिए। सनातन धर्म की रक्षा के नाम पर हुई इस पत्रकार वार्ता में कई साधु—संत उपस्थिति हुए और सभी ने एकस्वर में ऐसी हरकतों की निंदा की.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x854knn

Hindi News / Bhopal / साधु संत बोले- सनातन धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा बॉलीवुड, ये बड़ा कदम उठाने का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो