scriptहोप ऑफ लाइफ के लिए पूरे शहर ने लगाई दौड़, ऐसा था लोगों का जज्बा | run bhopal run 2017 update news in hindi | Patrika News
भोपाल

होप ऑफ लाइफ के लिए पूरे शहर ने लगाई दौड़, ऐसा था लोगों का जज्बा

मैराथन से पहले सभी पार्टिसिपेंट्स ने कैंडिल जलाकर दी भोपाल गैस त्रासदी के पीडि़तों को श्रद्धांजलि

भोपालDec 04, 2017 / 03:10 pm

विकास वर्मा

run bhopal run 2017
भोपाल। जिधर देखो, जितनी दूर तक देखो… सिर्फ रनर्स ही रनर्स, मानों पूरा भोपाल दौडऩे के लिए उमड़ पड़ा है। रविवार सुबह यह नजारा दिखा भोपाल रनर्स की ओर से आयोजित ‘रन भोपाल रन’ मैराथन में। ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए ‘होप ऑफ लाइफ’ थीम पर हुई इस मैराथन में भोपाल समेत देश-विदेश से आए करीब २४ हजार रनर्स ने हिस्सा लिया।
इस इवेंट के साथ ही शहर में हाफ मैराथन का एक नया रिकॉर्ड भी बन गया। इस दौरान फिटनेस लवर्स उत्साह के साथ दौड़ते नजर आए। न किसी के मन में जीतने की धुन थी और ना ही किसी को पीछे छोडऩे की होड़, बस हर कोई एक कॉज के लिए दौड़ रहा था।
इस बार चूंकि भोपाल गैस ट्रेजडी के दिन यह मैराथन आयोजित हुई लिहाजा, ग्राउंड में एंट्री से पहले सभी पार्टिसिपेंट्स ने कैंडिल जलाकर गैस पीडि़तों को श्रद्धांजलि दी। ५, ११ और २१ किमी की यह हाफ मैराथन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से लाल परेड, वीआईपी रोड होते हुए बोट क्लब, मानव संग्रहालय, सैर सपाटा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई।
बेटी को लेकर नंगे पांव दौड़े
जयपुर से आए धर्मेश ने अपनी चार साल की बेटी के साथ मैराथन में हिस्सा लिया था। स्ट्रॉलर पर बैठी आरना ने 21 किमी की दौड़ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ पूरी की। धर्मेश बताते हैं कि हम फरवरी से आरना को साथ लेकर मैराथन में पार्टिसिपेट कर रहे हैं और ये इसकी तीसरी मैराथन है। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है और मैं इसे मैराथन में साथ लेकर यही संदेश देना चाहता हूं कि बेटियां बोझ नहीं होती, बल्कि मुश्किल राहों पर हमेशा आपके साथ होती हैं।
हर साल बढ़ते गए रनर्स
रन भोपाल रन की पहली मैराथन ६ दिसम्बर २०१५ को हुई थी। इस दौरान ११, ५ और २ किमी की दूरी तय करनी थी इसमें ९ हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। दूसरी मैराथन ४ दिसम्बर २०१६ को हुई, यह २१, ११ और ५ किमी की थी, इसके लिए १२ हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया कराया था। इस बार १४ हजार पेड रजिस्ट्रेशन और करीब ८ हजार सरकारी विभागों या विभिन्न पैरा मिलिट्री फोर्सेज के लोग शामिल हुए।
run bhopal run 2017

Hindi News / Bhopal / होप ऑफ लाइफ के लिए पूरे शहर ने लगाई दौड़, ऐसा था लोगों का जज्बा

ट्रेंडिंग वीडियो