भोपाल। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का नोटीफिकेशन आ चुका है। अब उम्मीदवारों के पास तैयारी का ज्यादा समय नहीं बचा है। परीक्षा में गणित, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न होंगे। अगर आप रेलवे की इस परीक्षा को पास करना चाहते है तो शहर की एजुकेशन काउंसलर शबनम खान कुछ ऐसे प्रश्न-उत्तर बता रही हैं जो हमेशा से रेलवे की परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं। ऐसे प्रश्नों को हल करके आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इनके उत्तर भी नीचे दिए गए हैं…..
– मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है- राज्यपाल – रेफ्रिजरेटर यानि फ्रीज में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है – फ्रीआन – रवीन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रिय गान के अलावा किस और एक देश का राष्ट्रीय गान लिखा है – बांग्लादेश
– हीटर के तार किस चीज से बने होते है – नाईक्रोम – लोहे पर जंग लगने से उसका भार – बढ़ता है – विश्व की सबसे बड़ा नदी द्वीप “माजुली” असम के किस जिले में स्थित है – पाताल पूरी
– ध्वनी की चाल किसमे अधिकतम होती है – स्टील में – किसे भविष्य का धातु कहा जाता है – टाईटेनियम – भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है – अहमदाबाद – बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है – कोशी नदी
– पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का मुख्यालय कहा है – मालीगांव – घरेलु उपयोग में होने वाले चीनी में पाया जाता है – सुक्रोज – पुस्तक “वार एंड पीस” के लेखक कौन है – लियो टालस्टाय
– मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है – राष्ट्रपति – वायुमंडलीय दाब मापने का पैमाना है – बैरोमीटर – कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर होती है – अंक्षाश
– प्लासी का युद्द कब हुआ था – 1757 ईस्वी में – 1857 ईस्वी के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था – तात्या टोपे
– प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की – आत्माराम पांडुरंग – अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहा हुई थी – रंगून – स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे – सी. राजगोपालाचारी
– रेशम के कीड़े का भोज्य प्रदार्थ क्या है – शहतूत की पत्ती – सिन्धु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह किस स्थान पर स्थित है – लोथल – पूर्वोत्तर राज्य में सबसे बड़ा राज्य कौन सा है – अरूणाचल प्रदेश
– अलीगढ़ किस उत्पाद के लिए मशहूर है – ताले बनाने के लिए – भारत की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई “डीजल लोकोमोटिव वर्क्स” कहा स्थित है – वाराणसी – ‘शाहनामा’ किसकी कृति है – फिरदौसी
– अनुच्छेद 370 भारत के किस राज्य में लागू है – जम्मू-कश्मीर – भारत में किस स्थान पर तेल रिफायनरी कारखना है – बरौनी – किसके नेतृत्त्व में 1776 में अमेरिका को स्वतंत्रता प्राप्त हुआ – जार्ज वाशिंगटन
– कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल (शैल स्मारक) किसकी स्मृति में समर्पित है – स्वामी विवेकानंद – “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया – लाल बहादुर शास्त्री – बोधगया किस धर्म से सम्बंधित है – बौद्ध धर्म
– भारत में पहली रेलगाड़ी कब चली थी – 16 अप्रैल 1853 को
Hindi News / Bhopal / अगर रेलवे की परीक्षा पास करनी है तो रट लें ये 23 महत्वपूर्ण प्रश्न, हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न