जारी कर दिए आदेश
कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटरों के रूट परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं। उल्ललेखनीय है कि बैरागढ़ में मध्यप्रदेश का पहला डबल डेकर लाइओवर ब्रिज बन रहा है। इसकी लागत 221 करोड़ रुपए आएगी। बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में बनने वाले ओवरब्रिज की लंबाई 3 किलोमीटर और चौड़ाई 60 फीट रहेगी। इसके बनने के बाद नीचे गाड़ियां तो ऊपर मेट्रो दौड़ेगी। बसों के संचालन को लेकर यह बदलाव
अभी हलालपुर बस स्टैंड से बैरागढ़ होते हुए इंदौर, आष्टा, सीहोर, उज्जैन की ओर बसें जाती हैं। अब इन्हें हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी, गांधीनगर से सीहोर बायपास (फंदा) होते हुए इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे पर डायवर्ट किया जाएगा। यानी, यात्री बसें बैरागढ़ से नहीं जाएगी। प्रायवेट बस ऑपरेटरों ने यात्रियों को गांधी नगर तक पहुंचाने के लिए वाहनों का इंतजाम किया गया है।