scriptMP में हर साल 55 हजार रोड एक्सीडेंट, जानिए, चौंकाने वाले FACTS | Road accidents in India 2015 Report disclosed shocking data | Patrika News
भोपाल

MP में हर साल 55 हजार रोड एक्सीडेंट, जानिए, चौंकाने वाले FACTS

रिपोर्ट का नाम है- ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं 2015’। इस रिपोर्ट के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं।

भोपालJun 14, 2016 / 01:14 pm

Alka Jaiswal

road accident

road accident


भोपाल। पूरे देश में रोड एक्सीडेंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ये हम नहीं, खुद केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट बता रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 9 जून को एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट का नाम है- ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं 2015’। इस रिपोर्ट के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं।

पूरे देश में जितने भी सड़क हादसे हुए, उनमें 11 फीसदी हादसे सिर्फ मध्यप्रदेश में हुए हैं। 2015 में करीब 54, 947 रोड एक्सीडेंट मध्यप्रदेश में हुए। अगर हम पूरे देश की बात करते हैं तो पिछले साल करीबन 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 1 लाख 46000 हजार लोग मारे गए और इसके तीन गुना लोग घायल हुए। इन हादसों में एमपी टॉप 10 प्रदेशों में 3 नंबर पर है। आइए जानते हैं इस रिपोट की और कई बातें….





हादसों की दो वजह
इन हादसों की दो प्रमुख वजह सामने आईं। पहला- ड्राइवर की गलती और दूसरा शराब का सेवन। 2015 में हुए कुल हादसों में 77.1 फीसदी सिर्फ ड्राइवर की गलती के कारण हुए, जबकि 4.6 फीसदी शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण।




चौंकाने वाले पांच फैक्ट
– सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों में 54.1 प्रतिशत लोगों की उम्र 15-34 साल थी 
– 60 प्रतिशत दुर्घटनाएं दिन के समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे की बीच में हुई।
– 1374 रोड एक्सीडेंट हर रोज होते हैं देशभर में, तकनीबन 400 लोग मारे जाते हैं
– हर घंटे 57 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें करीब 17 लोग मारे जाते हैं
– हर 100 सड़क दुर्घनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या भी 28.5 प्रतिशत से बढ़कर 29.1 प्रतिशत हो गई है।


टॉप 13 में एमपी 
– रोड एक्सीडेंट के मामलों में टॉप 13 प्रदेशों में मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है। 
– पिछले साल प्रदेश में 54,947 सड़क दुर्घटनाएं हुई।


एक साल में ऐसे बढ़े हादसे
– 2.5 फीसदी रोड एक्सीडेंट बढ़े 2014 के मुकाबले
– 4.49 लाख रोड एक्सीडेंट हुए थे 2014 में
– 5.01 लाख एक्सीडेंट हुए 2014 में
– 4.6 फीसदी बढ़ा रोड एक्सीडेंट में मरने वालों का आंकड़ा
– 1.39 लाख लोग मारे गए 2014 में
– 1.46 लाख लोगों की मौत 2015 में
– 1.4 फीसदी बढ़ी घायलों की संख्या
– 4.93 लाख लोग घायल हुए थे 2014 में
– 05 लाख लोग घायल हुए 2015 में

road accident

ये हैं रोड एक्सीडेंट में टॉप 13 प्रदेश
राज्य हादसे
तमिलनाडु 69,059
महाराष्ट्र 63,805
कर्नाटक 44,011
केरल 39,014
उत्तर प्रदेश 32,385
आंध्र प्रदेश 24,258
राजस्थान 24,072
गुजरात 23,183
तेलंगाना 21,252
छत्तीसगढ़ 14,446
पश्चिम बंगाल 13,208
हरयाणा 11,174

Hindi News / Bhopal / MP में हर साल 55 हजार रोड एक्सीडेंट, जानिए, चौंकाने वाले FACTS

ट्रेंडिंग वीडियो