अगर आप भी अपने दादा-दादी, नाना-नानी या अपने घर में मौजूद 70+ बुजुर्गों को दिलाना चाहते है इस योजना(Ayushman Bharat Yojana) का लाभ तो पहले जान लीजिए इसमें क्या है नया … कैसे कर सकते है आवेदन और क्या है पात्रता की शर्तें…
ये भी पढें – इंदौर के हिंगोट युद्ध में 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल, एक दूसरे पर गोले दागने की अनोखी परंपरा आयुष्मान निरामयम मप्र के सीईओ डॉ. योगेश भरसट के अनुसार अभी 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग आयुष्मान पोर्टल पर पंजीयन कर ऑनलाइन कार्ड बनवा सकते हैं या नजदीकी शासकीय अस्पताल के आयुष्मान केंद्र में जाकर भी कार्ड बनवा सकते हैं। इस योजना का लाभ सभी बुजुर्ग ले सकते है, चाहें वह अमीर हो गरीब हो या फिर मिडिल क्लास वर्ग से ताल्लुक रखते हों।
ये भी पढें -हनुमान साइजिंग में लगी भीषण आग, घर छोडकर निकले लोग, प्रशासन ने 50 मकानों का कराया खाली ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन(Ayushman card Apply online 2024)
70 या उससे अधिक उम्र के लोग योजना(Ayushman Bharat Yojana) की ऑफिसियल वेबसाइट
www.beneficiary.nha.gov.in पर या फिर आयुष्मान एप पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लाभार्थियों को सिर्फ अपने आधार e-KYC के जरिए अपनी पहचान और पात्रता को सत्यापित करना होगा। ऑनलाइन पंजीयन के दौरान वे जो मोबाइल नंबर रजिस्टर करेंगे उस पर एक ओटीपी आता है। ओटीपी डालने पर पंजीयन हो जाएगा।
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
– पारिवारिक समग्र आईडी
– पहचान पत्र ( आधार कार्ड/पेन कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस ) पहले से योजना में शामिल लाभार्थी को भी करना होगा पंजीयन
बता दें कि जो लोग पहले से इस योजना(Ayushman Bharat Yojana) में शामिल हैं तो उन्हें भी अलग से पंजीयन करवाकर कार्ड बनवाना है। क्योंकि यह पांच लाख के स्वास्थ्य संबंधी बीमा कवर का लाभ उन्हें अलग से मिलेगा। इसके साथ ही बुजुर्गों के लिए तय विशेष पैकेजों का लाभ भी उन्हें दिया जाएगा।
अस्पताल में इलाज के दौरान परेशानी पर यहां करे शिकायत
सरकार ने योजना का लाभ लेने में आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए एक व्यवस्था बनाई है। जानकारी के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति एबी पीएमजेएवाई की वेबसाइट पर या राष्ट्रीय कॉल सेंटर ‘14555’ पर मेल, पत्र, फैक्स आदि के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
6 घंटे में हल होगी शिकायत ?
बता दें कि योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल की ओर से इलाज में इंकार करने की किसी भी शिकायत को एसओएस के रूप में देखा जाएगा। इसके लिए 6 घंटे का ‘टर्न अराउंड टाइम’ निर्धारित की गई है।