भोपाल

RGPV महात्मा गांधी की 150वें जयंती वर्ष पर खादी परिधान प्रतियोगिता आयोजित करेगा

प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और उनसे संबंद्ध कॉलेज लेंगे कॉम्पीटिशन में हिस्सा

भोपालMay 14, 2019 / 01:42 pm

hitesh sharma

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय महात्मा गांधी की 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर 1 अक्टूबर को अंतरविश्वविद्यालायीन खादी परिधान प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों व उनसे संबद्ध महाविद्यालयों को प्रतियोगिता में सहभाग करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

प्रतियोगिता समन्वयक प्रो. अर्चना तिवारी के अनुसार भारतीय परिधान खादी की यह प्रतियोगिता फैशन शो अभिकल्पन ट्रांसफॉर्मिग खादी एन ऐजलेस एडवेंचर के रूप में होगी। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं का खादी के प्रति रुझान विकसित करना, छात्रों को स्वावलंबी बनाना और टेक्सटाइल इंजीनियरिंग की ओर छात्रों का रुझान बढ़ाना है।

चार चरणों में होगी खादी परिधान प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के चार चरण क्रमश: सुत्रकृति, वस्त्रकृती, अलंकरण और खादी संहिता होंगे। प्रथम चरण सुत्रकृति में पारंपरिक परिधान, द्वितीय चरण वस्त्रकृती में समकालीन परिधान, तृतीय चरण अलंकृता में अपने तरीके से सजना और चतुर्थ चरण खादी संहिता में प्रतिभागी को खादी का अपना स्वयं का संस्करण प्रस्तुत करना होगा। प्रतियोगिता का प्रथम चरण क्लियर करने वाले प्रतिभागी अगले चरण में सहभागिता कर सकेंगे। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को आरजीपीवी द्वारा ग्रैंड, गोल्ड व सिल्वर पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता का ऑनलाइन पंजीयन 15 मई से 15 जून तक किया जा सकेगा। 16 जून से 31 जुलाई तक बी-4 पेपर, 1 अगस्त से 30 अगस्त तक ड्रेस एंट्री, 20 सितम्बर को ड्रेस रिहर्सल और एक अक्टूबर को फैशन शो आयोजित होगा। प्रतियोगिता का पंजीयन पुर्णत: नि:शुल्क है। इसकी विस्तृत जानकारी आरजीपीवी की वेबसाइट, फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पेज अभिकल्पन आरजीपीवी पर उपलब्ध है।

Hindi News / Bhopal / RGPV महात्मा गांधी की 150वें जयंती वर्ष पर खादी परिधान प्रतियोगिता आयोजित करेगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.