मामले की जांच में जुटी गौतम नगर पुलिस का कहना है कि आरिफ नगर बस्ती में रहने वाले वसीमुद्दीन एसएएफ एएससी रिटायर्ड एएसआई थे। मंगलवार की रात उन्होंने अपने घर में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। परिजन के बयान के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें- ऐसे लगी थी महाकाल गर्भगृह में आग, महज 12 साल के बच्चे ने बताई चौंकाने वाली बात
मिली जानकारी के अनुसार मृतक वसीम उद्दीन जून 2023 में में सेवानिवृत्त हुए थे। वे गौतम नगर थाना इलाके के आरिफ नगर गली नंबर 5 में पत्नी और एक बेटे के साथ रह रहे थे। मृतक का एक बड़ा बेटा फौज में लद्दाक में तैनात है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।