scriptएमपी के 72 लाख कर्मचारियों को नए साल में मिलने वाली है बड़ी सौगात | mp news 72 lakh employees of MP get big gift in new year EPFO going to make big changes | Patrika News
भोपाल

एमपी के 72 लाख कर्मचारियों को नए साल में मिलने वाली है बड़ी सौगात

mp news: नए साल से होने वाले बदलावों से मध्यप्रदेश के 72 लाख रजिस्टर्ड कर्मचारियों को मिलेगी एक बड़ी सौगात…।

भोपालDec 29, 2024 / 10:01 pm

Shailendra Sharma

employees
mp news: मध्यप्रदेश के 72 लाख रजिस्टर्ड कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। नए साल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कई बड़े बदलाव करने जा रहा है जिसका फायदा सीधे तौर पर इन कर्मचारियों को होने वाला है। सबसे बड़ा फायदा ये होने वाला है कि नए साल से होने वाले बदलाव के बाद कर्मचारियों को अपने पीएफ का पैसा निकालने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें और वो एटीएम कार्डसे पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे।

नए साल से EPFO में होंगे ये बड़े बदलाव

  1. कर्मचारी अपनी भविष्य निधि यानि पीएफ का पैसा एटीएम कार्ड से निकाल सकेंगे। ईपीएफओ अपने सदस्यों को एटीएम कार्ड जारी करेगा।
  2. सरकार पीएफ कंट्रीब्यूशन की सीमा खत्म करने पर भी विचार कर रही है।
  3. ईपीएफओ सीपीपीएस (Centralized Pension Payments System) लागू करने जा रहा है जिसके बाद पेंशन धारक देश भर में किसी भी बैंक की शाखा से पेंशन निकाल सकेंगे।


    यह भी पढ़ें

    एमपी के इस शहर में 759 करोड़ से बनेंगे 4 फ्लाईओवर-अंडरपास





    बता दें कि अभी तक कई बार जरूरत के वक्त चाहकर भी कर्मचारी अपने पीएफ का पैसा नहीं निकाल पाते थे। या कई बार सही वक्त पर उन्हें पीएफ का पैसा नहीं मिल पाता था। लेकिन एटीएम कार्ड जारी किए जाने के बाद जब आवश्यकता होगी कर्मचारी अपने पीएफ का पैसा एटीएम से निकाल सकेगें और पीएफ के पैसों के लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके साथ ही ईपीएफओ अपनी निधि के बेहतर रिटर्न के लिए भी कुछ नए प्रयास करने जा रहा है जिससे कि कर्मचारियों की जमा निधि पर बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें

    इंदौर में नए साल में मेट्रो में सफर कर पाएंगे लोग, इतना लगेगा किराया




Hindi News / Bhopal / एमपी के 72 लाख कर्मचारियों को नए साल में मिलने वाली है बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो