script‘सीवियर कोल्ड डे’ की चपेट में प्रदेश के ये जिले, 0 डिग्री पहुंचेगा पारा | Red warning In these 5 Districts Temperature Lowers 0 degree celsius | Patrika News
भोपाल

‘सीवियर कोल्ड डे’ की चपेट में प्रदेश के ये जिले, 0 डिग्री पहुंचेगा पारा

प्रदेश में ठंड के कारण मौसम विभाग ने कोल्ड डे घोषित किया हो। हालांकि, इस बार मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में सीवियर कोल्ड डे घोषित किया है।

भोपालDec 29, 2019 / 10:59 am

Faiz

weather news

‘सीवियर कोल्ड डे’ की चपेट में प्रदेश के ये जिले, 0 डिग्री पहुंचेगा पारा

भोपाल/ मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र से आ रही बर्फीली हवाओं ने पूरे सूबे को कंपकंपा कर रख दिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि, दिसंबर माह में ही भोपाल शीतलहर की चपेट में आ गया है। इससे पहले शीतलहर का सिलसिला जनवरी माह में होता आ रहा है। शनिवार सुबह की तरह रात को भी तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री ही कम रहा। बता दें कि, प्रदेश के 10 शहराें में पारा 4 डिग्री से कम दर्ज किया गया, वहीं, 15 शहराें का तापमान 6 डिग्री से कम रहा। प्रदेश के पचमढ़ी का तापमान जहां सबसे कम 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि, अगर उत्तर की ओर से चल रही शीत लहर का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो, यहां आगामी 31 दिसंबर तक पारा 0 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, होशंगाबाद का तापमान सबसे अधिक रहा जो 8.4 डिग्री सेल्सियस था।

Hindi News / Bhopal / ‘सीवियर कोल्ड डे’ की चपेट में प्रदेश के ये जिले, 0 डिग्री पहुंचेगा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो