घाट पर दो नावों में सवार होकर गणेश प्रतिमा विसर्जित करने पहुंचे करीब 20 दोस्तों में से 11 की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। हालांकि, उनमें से एक-दो तैरकर पानी से बाहर आ गए थे, जबकि बाकि को मौके पर मौजूद नाविकों ने बचा लिया था। उस दिल दहला देने वाले हादसे में जहां एक साथ 10 चिताएं जली थीं तो वहीं एक को सुपर्द-ए-खाक भी किया गया था। क्योंकि, हादसे में जान गवाने वाले एक किशोर का नाम परवेज भी था, जो मोहल्ले के पंडाल में विराजित बप्पा के विसर्जन में अपने दोस्तों के साथ गया था।
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: आचार संहिता से पहले 5 बार दस्तक देंगे मोदी-शाह, राहुल-प्रियंका भी बड़ी सभाएं करेंगे
जांच में हुआ खुलासा शराब के नशे में थे युवक
हादसे के बाद शुरुआत में तो प्रबंधकीय कार्यप्रणाली पर काफी सवाल उठे थे। मीडिया ने कई कमियां-खामियां भी गिनाई थीं। इसके बाद मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हुए, जिसके एक साल एक महीने के बाद जांच पूरी भी हुई। जांच रिपोर्ट उस समय के भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को सौपी गई, जिसमें किसी भी अफसर या पुलिसकर्मी को दोषी नहीं बताया गया। रिपोर्ट में तर्क दिया गया कि, जिन लोगों की नाव पलटने से डूबकर मौत हुई थी वो शराब के नशे में थे। वहीं, जांच रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि, हादसे का शिकार युवकों को कई बार समझाया गया था कि वो नाव से विसर्जन करने पानी में न जाएं। कुल मिलाकर रिपोर्ट की मानें तो समझाइश को नजरअंदाज करने के कारण वो सभी हादसे का शिकार हो गए।
हादसे के बाद हुई व्यवस्था
घटना के बाद से ही खटलापुरा समेत शहर के सभी विसर्जन घाटों पर प्रतिमा विसर्जित करने के लिए एक ट्रेक लगा दिया गया, जिसका इस्तेमाल अब भी यथावत किया जा रहा है। साथ ही प्रतिमा विसर्जन करने आने वालों को घाट से एक निर्धारित दूरी पर रोक दिया जाता है। वहीं से वो ट्रेक पर प्रतिमा रखते हैं। ट्रेक आगे बढ़ते हुए प्रतिमा को पानी में विसर्जित कर देता है। हालांकि, अब भी कुछ युवा ऐसे हैं जो उत्साह में आकर प्रशासनिक दिशा-निर्देशों को नजर अंदाज करते हैं। कई बार इन्हें प्रशासनिक सख्ती का भी सामना करना पड़ता है।
जिम्मेदारी से करना चाहिए नियमों का पालन- अपील
प्रशासन हर साल प्रतिमा विसर्जन से पहले ही घाट पर आने वाले लोगों से दिशा-निर्देश का पालन करने और नियम अनुसार प्रतिमा विसर्जन करने की अपील करता है। ऐसे में खासतौर पर युवाओं को उन दिशा-निर्देशों का जिम्मेदारी के साथ पालन करना चाहिए और उत्साह में आकर कोई गलत फैसला लेने से बचना चाहिए। साथ ही, अपने आसपास भी कोई उत्साह में आकर कोई नियम के विरुद्ध कार्य करता दिखे तो उसे प्रेम के साथ समझाना चाहिए। क्योंकि, हमारा जीवन हमारे परिवार वालों के लिए अनमोल होता है। ऐसे में कोई छोटी सी गलती हमारे परिवारों के लिए कितनी भारी सिद्ध हो सकती है ? कुछ सेकंड के लिए इसपर भी गौर करना जरूरी है।
क्या थे उनके नाम ?