सिर्फ 1 से 10 अक्टूबर के बीच ही उज्जैन में करीब 4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं, मंगलवार के साथ आगामी 3 दिनों तक उज्जैन समेत भोपाल और इंदौर जिलों के अदिकतर इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ साथ अगले दो दिन ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। ऐसे में खासकर मौसम विभाग की ओर से उज्जैन प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। प्रदेश में अभी 2 से 3 दिन तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- यहां मिला 3 प्रजातियों की तरह दिखने वाला दुर्लभ सांप, एक्सपर्ट्स बोले- गूगल के पास भी नहीं है इसकी जानकारी
अबतक हो चुी है 237% अधिक बारिश
बंगाल की खड़ी में बने सिस्टम के चलते उत्तर प्रदेश के साथ साथ मध्य प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश हो रही है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां बारिश ने कई जगहों पर स्थितियां बिगाड़ दी हैं। वहीं, मौजूदा समय में मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में भी रिकॉर्ड तोड़ बारिश जारी है। श्योपुर कलां में 1200 फीसदी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। 1 अक्टूबर से अभी तक की स्थिति में यूपी में सबसे ज्यादा करीब 700 फीसदी बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि एमपी में 215 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। यूपी में इस दौरान करीब आधा इंच बारिश होती है, लेकिन अब तक वहां 5 इंच से बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। एमपी में एक इंच के मुकाबले करीब 3 इंच बारिश हो चुकी है।
यहां हो रही तेज बारिश
इंदौर-उज्जैन के कुछ इलाकों में सोमवार दोपहर के बाद भारी बारिश हुई। ग्वालियर-चंबल में 4 दिन से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। यहां अक्टूबर में अगस्त-सितंबर की बारिश जैसे हालात हैं। शिवपुरी में बारिश के कारण मड़ीखेड़ा बांध लबालब है। बांध का पानी अमोला पुल तक भरा है। पानी से पुल के सारे पिलर डूब गए हैं। 1.344 किमी लंबा अमोला पुल जिले का सबसे बड़ा पुल है। ग्वालियर में तिघरा बांध भी लबालब है।