scriptRain Alert: ट्रफ लाइन हुई एक्टिव, प्रदेश के 23 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट | Rain Alert Trough line becomes active, alert of heavy rain in 23 districts of mp | Patrika News
भोपाल

Rain Alert: ट्रफ लाइन हुई एक्टिव, प्रदेश के 23 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट

Rain Alert: मौसम विभाग की ओर से बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भोपालSep 02, 2024 / 07:42 pm

Himanshu Singh

rain alert
Rain Alert: मध्यप्रदेश में फिर से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। जिस वजह से पूरा प्रदेश भीग रहा है। सोमवार को राजधानी भोपाल में तेज हवा के साथ आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई। ऐसे ही उज्जैन, खंडवा, इंदौर, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुजरात के बाद चक्रवाती तूफान ‘असना’ का असर मध्य प्रदेश में भी हो सकता है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी


IMD ने अनुमान जताया है कि बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर खंडवा, झाबुआ, इंदौर रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुरकला, कटनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में रायसेन और छिंदवाड़ा से गुजर रही है। जो कि बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य तक विस्तृत है। वहीं आने वाले दिन में प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं। एमपी में स्ट्रांग सिस्टम का असर अगले 24 घंटे के दौरान ज्यादा रहेगा।

Hindi News / Bhopal / Rain Alert: ट्रफ लाइन हुई एक्टिव, प्रदेश के 23 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो