scriptIndian Railway: अचानक एमपी से यूपी जाने वाली 28 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, टिकट होंगे कैंसिल! | Indian Railways: Routes of 28 trains going from MP to UP suddenly diverted | Patrika News
भोपाल

Indian Railway: अचानक एमपी से यूपी जाने वाली 28 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, टिकट होंगे कैंसिल!

Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले पहले ऑनलाइन अपनी गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक कर लें…..

भोपालOct 11, 2024 / 10:43 am

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेने से सफर करने जा रहे है तो ये खबर आपके काम की है। रेलवे ट्रेक मेंटनेंस के चलते भोपाल से यूपी जाने वाली 28 यात्री ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि बदले हुए रूट के चलते जिन यात्रियों के टिकट निरस्त होंगे। उन्हें नियमों के अनुसार रिफंड करवाया जाएगा। यात्री ऑन लाइन अपनी ट्रेनों के बदले हुए रूट चेक कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर मध्य रेल के प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग में किए जा रहे। एनआई कार्य के चलते ट्रेनों के मार्ग डायवर्ट किए गए हैं। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि 28 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यात्री एनटीईएस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट रहेंगे

11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – जयनगर एक्सप्रेस 17 से 20 अक्टूबर तक

11062 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 17 से 20 अक्टूबर तक

15181 मऊ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को
20933 उधना – दानापुर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को

20934 दानापुर – उधना एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को

22669 एरीच रोड – पटना एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को

12791 सिकंदराबाद – दानापुर एक्सप्रेस 17 से 20 अक्टूबर तक
12792 दानापुर – सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18 से 21 अक्टूबर तक

12669 चैनई – छपरा एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को

15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – छपरा एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को

11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस 18 एवं 20 अक्टूबर को
11056 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 18 एवं 20 अक्टूबर को

13.11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – छपरा एक्सप्रेस 17 अक्टूबर एवं 19 अक्टूबर को

11060 छपरा – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 19 एवं 21 अक्टूबर को
20415 वाराणसी – इंदौर एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को

20416 इंदौर – वाराणसी एक्सप्रेस 21 अक्टूबर को

22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को

22130 अयोध्या छावनी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21 अक्टूबर को
22183 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को

22184 अयोध्या छावनी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को
11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बलिया एक्सप्रेस 17 से 20 अक्टूबर तक
11072 बलिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 18 से 21 अक्टूबर तक

12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस 17 एवं 18 अक्टूबर को

12166 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 18 एवं 19 अक्टूबर को
22684 लखनऊ – यशवंतपुर एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: अचानक एमपी से यूपी जाने वाली 28 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, टिकट होंगे कैंसिल!

ट्रेंडिंग वीडियो