scriptRain Alert: खंडवा में खुले डैम के 18 गेट, कई जिलों में बारिश अलर्ट | Rain Alert Cyclone again comes into active mode very heavy rain alert issued for these districts | Patrika News
भोपाल

Rain Alert: खंडवा में खुले डैम के 18 गेट, कई जिलों में बारिश अलर्ट

Rain Alert: मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सतना, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भोपालOct 29, 2024 / 01:00 pm

Himanshu Singh

rain alert
Rain Alert: मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में सुबह ही हल्की बूंदाबांदी हुई। भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इधर भारी बारिश के कारण ओंकारेश्वर डैम के 18 गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग के मुताबिक, सतना, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विदिशा, रायसेन, खंडवा, खरगौन, नर्मदापुरम, बैतूल, अशोकनगर, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, रीवा, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आकाशीय बिजली और हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी


IMD के अनुसार, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, बालाघाट जिलों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन एमपी को छूते हुए गुजर रहा है। आने वाले दिनों ये मध्यप्रदेश से गुजर सकता है। जिसके कारण एक बार फिर एमपी पानी-पानी होगा।

Hindi News / Bhopal / Rain Alert: खंडवा में खुले डैम के 18 गेट, कई जिलों में बारिश अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो