scriptRain Alert: एमपी के कई जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी | Rain Alert 12 hours Heavy rain alert in 11 districts, strong system active | Patrika News
भोपाल

Rain Alert: एमपी के कई जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

Rain Alert: एमपी में बदरा जमकर बरस रहे है। प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से फिर तेज बारिश का दौर शुरु हो गया है। कई डैमों के गेट भी खोले गए हैं।

भोपालOct 29, 2024 / 01:16 pm

Himanshu Singh

rain alert
Rain Alert: मध्यप्रदेश में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। राजधानी भोपाल में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इधर, रतलाम में तेज बारिश के चलते रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह गई थी। तवा, भदभदा,कलियासोत सहित कई अन्य डैमों के गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 12 घंटे प्रदेश के लिए भारी रहने वाले हैं।

इन जिलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट


मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सीहोर, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


येलो अलर्ट भी जारी


IMD की ओर से भोपाल, विदिशा, रायसेन राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, शाजापुर, आगर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, डिंडोरी,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
mp rain report

एमपी में लगातार होगी बारिश


मौसम विभाग के वैज्ञानिक का कहना है कि मध्यप्रदेश के सीधी के ऊपर से मानसून ट्रफ लाइन जा रही है। वहीं राजस्थान और एमपी के आसपास डीप डिप्रेशन बना हुआ है। इधर ट्रफ लाइन के ऊपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। जिसके चलते एमपी में भारी बारिश देखने को मिल रही है।

Hindi News / Bhopal / Rain Alert: एमपी के कई जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो