scriptएयरपोर्ट जैसा बन रहा ये रेलवे स्टेशन, रेलवे ने तैयार करवाया प्लान | Railway station Bhopal becoming like airport | Patrika News
भोपाल

एयरपोर्ट जैसा बन रहा ये रेलवे स्टेशन, रेलवे ने तैयार करवाया प्लान

कॉन्कोर्स, नए बजट होटल्स, फूड प्लाजा और जोन

भोपालAug 21, 2022 / 05:04 pm

deepak deewan

big_railway_station.png

यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं जुटाई जा रहीं

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा. यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं जुटाई जा रहीं हैं. यहां कॉन्कोर्स, नए बजट होटल्स, फूड प्लाजा और जोन बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही नए एस्कलेटर और लिफ्ट आदि का काम भी करवाया जाएगा। स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए ट्रेनों की संख्या तथा आगामी दिनों में यात्रियों की संख्या की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक फर्म से प्लान तैयार करवाया गया है. इसके सुझाव के आधार पर रेलवे भोपाल स्टेशन की कायापलट करेगी. इसके साथ ही रानी कमलापति के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन सकेगा। स्टेशन पर अभी नई बिल्डिंग बनाई जा रही है. प्लेटफॉर्म नंबर1 की ओर बन रहे इस नए भवन का काम अंतिम चरण में है।

रेलवे ने लखनऊ की प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म को ये जिम्मा सौंपा – भोपाल रेलवे स्टेशन के लिए एक इंटीग्रेटेड एक्शन प्लॉन बनवाया जा रहा है. रेलवे ने लखनऊ की प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म को ये जिम्मा सौंपा है। फर्म के सुझावों के आधार पर रेलवे स्टेशन पर जरूरी बदलाव करेगी। इसके साथ ही यहां यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

इमारतों में सांची के स्तूप, उदयगिरी की गुफाए, भोजपुर का शिव मंदिर, भोपाल की ताजुल मसाजिद और बड़ा तालाब शामिल – भोपाल रेलवे स्टेशन पर कहां कॉन्कोर्स बनाए जाएं, कहां होटल या फूड प्लाजा या फूड जोन बनाया जाए, कंसल्टेंसी फर्म ये सुझाव भी देगी. एस्कलेटर या लिफ्ट आदि के काम भी इसके सुझावों पर करवाए जाएंगे। स्टेशन पर अभी नई बिल्डिंग बनाई जा रही है. प्लेटफॉर्म नंबर1 की ओर बन रहे इस नए भवन का काम अंतिम चरण में है। इस भवन में प्रदेश की ऐतिहासिक इमारतों के डिजिटल ग्रॉफिक्स बनवाए जा रहे हैं। इन इमारतों में सांची के स्तूप, उदयगिरी की गुफाए, भोजपुर का शिव मंदिर, भोपाल की ताजुल मसाजिद और बड़ा तालाब शामिल हैं.

Hindi News / Bhopal / एयरपोर्ट जैसा बन रहा ये रेलवे स्टेशन, रेलवे ने तैयार करवाया प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो