scriptरेलवे टिकटों की हो रही कालाबाजारी, आरपीएफ ने 150 से ज्यादा दलालों को पकड़ा | railway news | Patrika News
भोपाल

रेलवे टिकटों की हो रही कालाबाजारी, आरपीएफ ने 150 से ज्यादा दलालों को पकड़ा

रेलवे ने एक साल में की यह कार्रवाई, यात्रा के समय सौ महिलाओं की डिलेवरी कराने में भी की मदद

भोपालMay 03, 2023 / 09:56 pm

सुनील मिश्रा

file photo

Chitrakoot Express should be operated from Chhindwara

भोपाल. रेलवे सुरक्षा बल ने बीते बारह माह में अब तक करीब 150 अवैध टिकट बेचने वालों को पकड़ा है। यह लोग बिना रेलवे की परमिशन के टिकट बेच रहे थे। इससे रेलवे को भी राजस्व की हानि हो रही थी। इसके साथ यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ये कार्यवाही रेल मंडल से लेकर जोन स्तर तक रेल यात्री सुरक्षा की खातिर अलग-अलग चलाए गए ऑपरेशन के तहत हुई। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान वन्यजीवों के अवैध व्यापार के कुल 108 मामलों का पता लगाया और 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। करीब 100 महिला यात्रियों की डिलीवरी करवाने में मदद की गई।
महिलाओं की सुरक्षा

आरपीएफ में करीब 9 फीसदी महिलाएं आरपीएफ कर्मी हैं, जो महिला यात्रियों की मदद करती हैं। इस तरह ट्रेनों और स्टेशनों पर छूटे हुए करीब 362 नग सामान बरामद किया गया। इसकी कुल कीमत करीब 8 लाख रुपए थी। बरामद सामान यात्रियों को सुपुर्द किया गया। सामान में मुख्य रूप से मोबाइल फोन, महिलाओं की ज्वैलरी, लैपटॉप जैसा सामान शामिल रहा। आरपीएफ को 58 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराधियों को पकड़ने में मदद मिली। गत वर्ष आरपीएफ ने मंडल स्तर पर 357 बालक-बालिकाओं को बचाया। इनमें 144 बालक और 213 बालिकाएं शामिल रहीं। रेलवे का यह अभियान लगातार जारी है। इसके तहत यात्रियों की सुरक्षा को प्रमुखता दी जाती है। रेलवे द्वारा समय-समय पर आकस्मिक चैकिंग की कार्रवाई भी की जाती है। इसमें भी बड़ी संख्या में अवैध काम करने वाले पकड़ में आते हैं। उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई की जाती है। प्लेटफॉर्म पर खाद्य सामग्री की जांच के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / रेलवे टिकटों की हो रही कालाबाजारी, आरपीएफ ने 150 से ज्यादा दलालों को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो