MUST READ: यात्रियों के लिए जरुरी खबर, अब ट्रेन में सफऱ के लिए रखनी होगी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट
एलटीटी-हबीबगंज भी निरस्त
यात्रियों की कमी के चलते रेल प्रशासन द्वारा एक और ट्रेन को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन एलटीटी से हबीबगंज के बीच संचालित की जाती है। ट्रेन (02153-02154) एलटीटी-हबीबगंज-एलटीटी एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल को आगामी सूचना तक निरस्त करने संबंधी आदेश रविवार देर शाम जारी किए गए।
इसके तहत ट्रेन (02153) एलटीटी-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 27 मई से आगामी सूचना तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन (02154) हबीबगंज-एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल 28 मई से आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई है।
आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरुरी
भोपाल रेल मंडल ने मंडल के सभी स्टेशनों से ट्रेनों में यात्रा के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखने को कहा है। मंडल से 100 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं। रेलवे का मानना है कि यदि यात्री जागरूक रहे, तो संक्रमण को मात दी जा सकती है। स्टेशनों पर यात्रियों की जांच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग एवं आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था है, लेकिन यात्रियों और ट्रेनों की संख्या के मुकाबले फिलहाल यह सुविधा अपर्याप्त है।