उल्लेखनीय है कि संस्थान के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट में पढऩे वाले एक छात्र के पिता ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्प लाइन में शिकायत कर सीनियर छात्रों द्वारा उसके बेटे के साथ लगातार रैगिंग किए जाने की बात कही है। इस शिकायत में पांच सीनियर छात्रों विनोद मीना, सोनू ठाकुर, रजत कुमार, गौतम व आकाश राय पर बार-बार रैगिंग लेने के आरोप लगाए गए हैं।
गुरुवार को मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के एक छात्र ने सीनियर्स के खिलाफ रैगिंग की शिकायत की थी। पीडि़त छात्र ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई । हफ्तेभर पहले छात्र ने पुलिस में शिकायत की थी कि चार सीनियर छात्रों ने उसे कमरे में बंद कर पीटा था।
कैंपस में लगातार हो रही रैगिंग
बता दें मैनिट परिसर में रैगिंग की घटनाएं सत्र शुरू होने के बाद से ही लगातार हो रही हैं। अगस्त माह में एक छात्र ने डायरेक्टर के ई-मेल पर रैगिंग की शिकायत की थी। जिसमें जांच के बाद 09 सीनियर छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाला जा चुका है। इसके साथ ही 21 सितंबर को आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के थर्ड इयर के छात्र आकाश राज ने कमला नगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें सीनियर छात्रों द्वारा हॉस्टल नंबर 08 में कमरे में बंद कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
एंटी रैगिंग कमेटी सेल के चेयरमैन आरएन यादव ने कहा कि रैगिंग की शिकायत हमारे पास पहुंच गई है। जिन छात्रों पर आरोप लगे हैं उन्हें सोमवार को बुलाया गया है। मिड टर्म परीक्षाएं होने के कारण दो दिन बाद का समय रखा गया है। शनिवार को अंतिम प्रश्नपत्र है। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।