अब तक के इतिहास में ये दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) है। हर साल इस दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसंबर (मंगलवार) को ऑफिस, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे। यह अवकाश केवल भोपाल शहर के लिए रहेगा। यानी, जिला मुख्यालय के ऑफिस बंद रहेंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के ऑफिस खुले रहेंगे।
ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana: मोटरसाइकिल चलाने वालों को मिलेगा नया घर, फिर जुडे़गे गरीबों के नाम क्रिसमस में भी रहेगी छुट्टी
दिसंबर में हर रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा, यानी 8, 15, 22 और 29 तारीख को आपको आराम का समय मिलेगा। इसके अलावा, कई कार्यालयों और सरकारी विभागों में शनिवार के अवकाश की भी व्यवस्था है, जिससे 7, 14, 21 और 28 दिसंबर को भी आपको अवकाश मिलेगा। इसके अलावा, 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह समय परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।
स्कूलों में रहेगी छुट्टी
मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है, जो 31 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद, 5 जनवरी को रविवार का अवकाश होगा। इस शीतकालीन अवकाश में आप परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं।