MP Public Holiday: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की मौज होने वाली है। दिवाली की लंबी छुट्टी के बाद एक बार फिर से छुट्टी मिलने वाली है। 12 नवंबर को देवउठनी ग्यारस के के बाद अब 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के चलते सार्वजिनक अवकाश घोषित किया गया है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर, बैतूल जिले और छिंदवाड़ा जिले में 12 नवंबर यानी देवउठनी ग्यारस का अवकाश घोषित किया गया है। जबलपुर और बैतूल और छिंदवाड़ा में देव उठनी ग्यारस पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
इस दिन सभी स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि ये पहला मौका है जब देवउठनी ग्यारस पर लोकल हॉलीडे घोषित किया गया है।
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर और सिहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के चलते 13 नवंबर और कार्तिक पूर्णिमा के चलते 15 नवंबर को अवकाश रहेगा।
मोहन सरकार ने 13 नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। दोनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वहीं 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के चलते सार्वजिनक अवकाश रहता ही है। कुल मिलाकर लोगों को दो दिन पूरी छुट्टी मिलेगी। इस दिन स्कूल, दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे।
Hindi News / Bhopal / Public Holiday: 15 तारीख यानि कल सरकार ने घोषित की छुट्टी, बंद रहेंगे दफ्तर और स्कूल-कॉलेज