script15 अगस्त तक 1 लाख नौकरियां देने वादा अधूरा, कमलनाथ बोले- ऐसे पवित्र दिन भी झूठी घोषणाएं करते हैं | Promise of giving 1 lakh jobs till August 15 is incomplete kamal nath said even on such holy days cm shivraj make false announcements | Patrika News
भोपाल

15 अगस्त तक 1 लाख नौकरियां देने वादा अधूरा, कमलनाथ बोले- ऐसे पवित्र दिन भी झूठी घोषणाएं करते हैं

कमलनाथ ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 15 अगस्त को वादा किया था कि, अगले 15 अगस्त तक प्रदेश में एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे। लेकिन…

भोपालAug 17, 2023 / 03:54 pm

Faiz

kamal nath attack on shivraj

15 अगस्त तक 1 लाख नौकरियां देने वादा अधूरा, कमलनाथ बोले- ऐसे पवित्र दिन भी झूठी घोषणाएं करते हैं

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के दिन जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे पक्ष और विपक्ष के एक दूसरे पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार को एक बार फिर आड़े हाथ लिया है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक लाख नौकरियां देने वाली घोषणा पर निशाना साधा हैं। कमलनाथ ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 15 अगस्त को वादा किया था कि, अगले 15 अगस्त तक प्रदेश में एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे। लेकिन, 15 अगस्त बीत जाने के बाद भी अबतक नौकरी नहीं दी गई हैं।


इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आदरणीय मुख्यमंत्री जी आपने पिछले साल 15 अगस्त को वादा किया था कि, एक साल में एक लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे। मुझे आशा थी कि, इस स्वतंत्रता दिवस पर आप उन एक लाख सरकारी नौकरियों का ब्यौरा मध्य प्रदेश की जनता के सामने रखेंगे। नौजवान अगले दिन भी प्रतीक्षा करते रहे कि, शायद व्यस्तता के चलते आप एक दिन बाद वो नौकरियां उनके सामने रखें। लेकिन नौकरियां दी होतीं, तब तो आप बताते !

 

यह भी पढ़ें- elections 2023 : मध्य प्रदेश आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल, मालवा और विंध्य पर AAP की नजर


कमलनाथ ने किया ट्वीट

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1692001737538961693?ref_src=twsrc%5Etfw

अपने ट्वीट में कमलनाथ ने आगे कहा कि, ये आपका ही कलेजा है जो स्वतंत्रता दिवस जैसे पवित्र दिवस पर भी झूठी घोषणाएं कर सकता है। मध्य प्रदेश की जनता और नौजवान अच्छी तरह समझ गए हैं कि, जो व्यक्ति पिछले 18 साल से एक के बाद एक झूठी घोषणा करता चला आ रहा है, वो चुनाव से पहले जो वादे कर रहा है, उनकी क्या दुर्गति होने वाली है ? जनता को पता है कि, मामा ये घोषणाएं उनके भविष्य के लिए नहीं, बल्कि अपने 50% के कमीशन राज की जेबें भरने के लिए कर रहे हैं। आप जनता का विश्वास तो पहले ही खो चुके थे, अब उनकी निगाह से भी उतर रहे हैं।

https://youtu.be/uVDguJ7O9mg

Hindi News / Bhopal / 15 अगस्त तक 1 लाख नौकरियां देने वादा अधूरा, कमलनाथ बोले- ऐसे पवित्र दिन भी झूठी घोषणाएं करते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो