scriptप्लेन से तीर्थयात्रा आज से शुरू-प्रयागराज, गंगासागर, शिर्डी और मथुरा-वृंदावन की फ्री में यात्रा | Prayagraj, Gangasagar, Shirdi, Mathura-Vrindavan pilgrimage by plane | Patrika News
भोपाल

प्लेन से तीर्थयात्रा आज से शुरू-प्रयागराज, गंगासागर, शिर्डी और मथुरा-वृंदावन की फ्री में यात्रा

आज से प्लेन से हवाई तीर्थयात्रा की शुरुआत हो जाएगी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस यात्रा का शुभारंभ करवाएंगे, पहली यात्रा राजधानी भोपाल से प्रयागराज की होगी.

भोपालMay 21, 2023 / 10:22 am

Subodh Tripathi

प्लेन से तीर्थयात्रा आज से शुरू-प्रयागराज, गंगासागर, शिर्डी और मथुरा-वृंदावन की फ्री में यात्रा

प्लेन से तीर्थयात्रा आज से शुरू-प्रयागराज, गंगासागर, शिर्डी और मथुरा-वृंदावन की फ्री में यात्रा

भोपाल. प्रदेश में आज से प्लेन से हवाई तीर्थयात्रा की शुरुआत हो जाएगी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस यात्रा का शुभारंभ करवाएंगे, पहली यात्रा राजधानी भोपाल से प्रयागराज की होगी, इसके बाद बुजुर्ग श्रद्धालु गंगासागर, शिर्डी और मथुरा वृंदावन की भी प्लेन से फ्री में यात्रा कर पाएंगे, अच्छी बात यह है कि जिस यात्रा को करने में 5 से 6 दिन लग जाते हों, वह यात्रा महज एक या दो दिन में पूरी हो जाएगी। इससे समय भी बचेगा और बुजुर्गों को होने परेशानी भी नहीं होगी।

 

 

प्लेन से तीर्थयात्रा आज से शुरू-प्रयागराज, गंगासागर, शिर्डी और मथुरा-वृंदावन की फ्री में यात्रा
हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा का सपना साकार होने जा रहा है। प्रदेश के पात्र बुजुर्गों को हवाई तीर्थ यात्रा की शुरुआत रविवार से हो रही है। सीएम शिवराज सिंह 32 बुजुर्गों को भोपाल विमानतल से प्रयागराज के लिए रवाना करेंगे। इसके साथ ही विमान से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बन जाएगा। भोपाल के बाद जुलाई तक 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की विमान से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1660145476275150851?ref_src=twsrc%5Etfw
प्लेन से तीर्थयात्रा आज से शुरू-प्रयागराज, गंगासागर, शिर्डी और मथुरा-वृंदावन की फ्री में यात्रा

पहली यात्रा रविवार सुबह 9.30 बजे रवाना होगी। 24 पुरुष और 8 महिला बुजुर्गों को रवाना किया जाएगा। यात्री प्रयागराज में दर्शन कर सोमवार शाम तक भोपाल लौट आएंगे। इस पहली यात्रा में भोपाल, इंदौर, आलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और खरगोन के यात्री जा रहे हैं।

 

प्लेन से तीर्थयात्रा आज से शुरू-प्रयागराज, गंगासागर, शिर्डी और मथुरा-वृंदावन की फ्री में यात्रा

कम समय में सुविधाजनक यात्रा


रेल मार्ग से तीर्थ दर्शन में 4-5 दिन लगते हैं। हवाई यात्रा की सुविधा से 24 से 36 घंटे लगेंगे। यदि निजी खर्च पर भोपाल से प्रयागराज यात्रा की जाए, तो करीब साढ़े 3 हजार रुपए खर्च होंगे। यह एक तरफ का किराया है। योजना के तहत नियमित विमान सेवा के जरिए 65 साल से ज्यादा उम्र के (जो आयकरदाता नहीं हैं) बुजुर्गों को चिह्नित तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा कराई जाएगी।

 

प्लेन से तीर्थयात्रा आज से शुरू-प्रयागराज, गंगासागर, शिर्डी और मथुरा-वृंदावन की फ्री में यात्रा

किस जिले के यात्री कहां तीर्थ पर जाएंगे


शिर्डी के लिए: 23 मई को आगर-मालवा जिले के यात्री इंदौर से। 26 को देवास के। 6 जून को मंदसौर जिले के। 9 को नीमच जिले के। 19 को रतलाम के। 20 को शाजापुर के।


मथुरा-वृंदावन के लिए: 25 मई को बैतूल जिले के यात्री भोपाल से। 8 जून को नर्मदापुरम के यात्री।


गंगासागर: 3 जून को खंडवा जिले के यात्री इंदौर से। 15 को बड़वानी जिले के यात्री। 16 को इंदौर के यात्री। 19 को बुरहानपुर के यात्री।


प्रयागराज: 4 जून को हरदा जिले के यात्री भोपाल से। 18 को दमोह जिले के यात्री जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / प्लेन से तीर्थयात्रा आज से शुरू-प्रयागराज, गंगासागर, शिर्डी और मथुरा-वृंदावन की फ्री में यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो