scriptपैरा कैनो में ओलंपिक कोटा पाने वाली पहली केनोअर बनीं एमपी की प्राची, पीएम ने की जमकर तारीफ | Prachi Yadav of MP becomes 1st canoeer to get Para Olympic quota | Patrika News
भोपाल

पैरा कैनो में ओलंपिक कोटा पाने वाली पहली केनोअर बनीं एमपी की प्राची, पीएम ने की जमकर तारीफ

पीएम मोदी ने प्राची के संघर्ष को प्रणाम करते हुए उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा मुझे विश्वास है आप मेडल लेकर जरुर आएंगी…

भोपालAug 17, 2021 / 07:27 pm

Shailendra Sharma

prachi_yadav_3.jpg

भोपाल. टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक में कैनो इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहीं मध्यप्रदेश की बेटी प्राची यादव को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने प्राची के संघर्ष को प्रणाम करते हुए ये विश्वास जताया है कि प्राची पैरा ओलंपिक में देश का नाम रोशन करेंगी और मेडल हासिल करेंगी। पैरा कैनोइंग में ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने पर पीएम मोदी ने प्राची को बधाई दी और उन्हें देशभर के युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1427593954862632962?ref_src=twsrc%5Etfw

प्राची के संघर्ष को पीएम का प्रणाम
पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पैरा ओलंपिक में हिस्सा ले जाने रहे देश के खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे थे। इस दौरान ग्वालियर की प्राची से बात करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्राची जी आपने आगे बढ़ने के लिए बहुत संघर्ष किया है मैं आपके संघर्ष को प्रणाम करता हूं। पीएम मोदी ने प्राची से पूछा कि इतने संघर्षों के बाद भी ऐसी कौन सी पॉजिटिविटी थी जो उन्हें हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करती थी। जिसके जवाब में प्राची ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही काफी संघर्ष किया है, दिव्यांग होने के कारण वो चल नहीं पाती थीं और मां भी बचपन में ही गुजर गई थीं लेकिन पिता ने कभी उन्हें निराश नहीं होने दिया। हमेशा उनकी हिम्मत बढ़ाई और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे और पिता के ही प्रयासों का परिणाम है कि वो आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।

ये भी पढ़ें- 24 अगस्त से MP में शुरु हो रहा है ‘टैलेंट सर्च’ अभियान, ओलंपिक के लिये खिलाड़ी होंगे तैयार

prachi_yadav_2.jpg

रोल मॉडल बनने पर प्राची ने कही ये बात
पैरा कैनो में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनने पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्राची को बधाई देते हुए कहा कि प्राची आप देशभर के युवाओं का रोल मॉडल बनकर किस तरह का अनुभव करती हैं तो प्राची ने जवाब दिया कि वो देश की सभी बेटियों को भी प्रेरित करेंगी कि वो घरों में छुपकर न बैठें और जिस तरह से उनके पिता ने उनका साथ दिया है इसी तरह से सभी बेटियों के माता-पिता उनका साथ दें जिससे कि बेटियां देश दुनिया में उनका नाम रोशन कर सकें।

ये भी पढ़ें- घर भर की गुलाबजामुन अकेले चट कर जाते हैं विवेक, मां ने बताईं ब्रांज मेडलिस्ट बेटे की खास आदतें

prachi_yadav_1.jpg

ओलंपिक कोटा पाने वाली देश की पहली केनोअर हैं प्राची
प्राची यादव का चयन अंतरराष्ट्रीय केनो संघ द्वारा पेरा ओलंम्पिक टोक्यो (जापान) के लिये किया गया है। प्राची यादव ने मध्य प्रदेश से कोटा प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि प्राची का चयन वीएल 2-200 मीटर महिला केटेगरी में किया गया है। अब तक के कैनोइंग पैकिंग के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि कयाकिंग केनोइंग में किसी खिलाड़ी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। प्राची यादव विगत 4 वर्षो से भोपाल स्थित छोटे तालाब (एम.पी. के.सी.ए.) बोट क्लब पर निरंतर अभ्यासरत हैं। प्राची यादव का पैरा ओलंपिक के लिए चयन 2019 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप के आधार पर किया गया है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1427593954862632962?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Bhopal / पैरा कैनो में ओलंपिक कोटा पाने वाली पहली केनोअर बनीं एमपी की प्राची, पीएम ने की जमकर तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो