Must See: Green Fungus: ये लक्षण दिखें तो न करें नजरअंदाज तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क
एक तरफ मध्य प्रदेश में रेकॉर्ड वैक्सीनेशन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गदगद दिखाई दे रहे हैं तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस पूरे अभियान के बाद सामने आए आंकड़ों पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश के टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ी धांधली सामने आ रही है। एक दिन 17 लाख टीके लगते हैं जबकि उसके अगले और पिछले दिन कुछ सौ टीके लगते हैं। सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि यह करोड़ों लोगों के जीवन का सवाल है।
Must See: ब्लैक फंगस : ठीक होने के बाद घर नहीं जाना चाहते मरीज, ये है वजह…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन को लेकर मध्य प्रदेश के तीन दिन के आंकड़े ट्वीट किए हैं। और आखिर में लिखा है कि हम किसे फूल बनाने की कोशिश कर रहे हैं?
पूरे देश में 21 जून से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले ही दिन मध्य प्रदेश ने रिकॉर्ड वैक्सीनेशन करके देशभर में वाह-वाही लूट ली। प्रदेश सरकार ने दावा किया 21 जून को करीब 17 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही अकेले इंदौर में 2 लाख से ज़्यादा टीके लगाए गए।