दरअसल चंड़ीगढ़ पुलिस विभाग में करीब 700 पदों के लिए भर्ती निकली है, जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद 23 जुलाई को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफल होने वाले अभ्यार्थियों को नियमानुसार नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
18 से 25 साल होना चाहिए उम्र
पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए युवाओं की उम्र 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए, ये उम्र 20 मई 2023 तक की अवधि में मानी जाएगी, 25 साल से अधिक उम्र के युवा इस भर्ती में भाग नहीं ले सकेंगे। हालांकि रिजर्वेशन कोटे में आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। इसकी अधिक जानकारी आप पुलिस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
12 वीं पास होना जरूरी, फीस में मिलेगी छूट
जो युवा पुलिस कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उन्हें कक्षा 12 वीं पास होना जरूरी है, अन्यथा वे इस भर्ती में अपात्र माने जाएंगे, इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगिरी के युवाओं को 1000 रुपए फीस भरनी होगी, वहीं अनुसूचित जाती औश्र ईडब्ल्यूएस उम्मीद्वारों को 200 रुपए की छूट मिलेगी, उन्हें केवल 800 रुपए फीस भरना होगी। इसी के साथ पूर्व सैनिक कोटे के युवाओं को फीस में छूट दी गई है। उन्हें ये फीस नहीं भरना पड़ेगी।
23 जुलाई को होगा फिजिकल टेस्ट
चंड़ीगढ़ पुलिस विभाग में आयोजित इस भर्ती में कैंडिडेट को लिखित और फिजिकल फिटनेस दोनों परीक्षाओं में पास होना जरूरी है, ये परीक्षा 23 जुलाई को होगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड भी कैंडिडेट को पुलिस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे।
35 से 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी
ऑनलाइन आवेदन करने और पुलिस कांस्टेबल की भर्ती संबंधित सभी जानकारी हासिल करने के लिए आप chandigarhpolice.gov.in इस वेबसाइट का उपयोग करें, इस भर्ती में पास होने के लिए कैंडिडेट को जनरल कैटेगिरी में कम से कम 40 प्रतिशत और एससी व ओबीसी में करीब 35 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है, अन्यथा वह इस भर्ती से बाहर हो जाएगा।
सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, जानें कहां कितनी है वैकेंसी
अच्छे से करें तैयारी, भरपूर है समय
अगर आप भी इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो आपको चाहिए कि इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें, ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, आप इस परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए फिजिकल फिटनेस, रनिंग, जंप आदि की प्रैक्टिस तो करें ही सही, साथ ही जनरल नॉलेज भी हासिल करें, इसी के साथ पहले जो युवा इस नौकरी को पा चुके हैं, उनसे सम्पर्क करके भी आप पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।