scriptएमपी के 12 हजार पटवारी होंगे इधर से उधर, सरकार की बड़ी कवायद | 12 thousand Patwaris of MP will be shifted from here to there | Patrika News
भोपाल

एमपी के 12 हजार पटवारी होंगे इधर से उधर, सरकार की बड़ी कवायद

Patwari transfer news मध्यप्रदेश के हजारों पटवारी जल्द ही इधर से उधर हो सकते हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए कवायद चालू कर दी है।

भोपालNov 01, 2024 / 05:35 pm

deepak deewan

Patwari transfer news

Patwari transfer news

मध्यप्रदेश के हजारों पटवारी जल्द ही इधर से उधर हो सकते हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए कवायद चालू कर दी है। प्रदेश के भू-अभिलेख आयुक्त ने सभी कलेक्टरों से पटवारियों की जानकारी मांगी है। भू-अभिलेख आयुक्त ने जिलाधीशों को पत्र लिखकर गृह तहसील पद पदस्थ पटवारियों और गृह अनुविभाग में पदस्थ राजस्व निरीक्षकों यानि आरआई की जानकारी भेजी है। पत्र में पटवारी को गृह तहसील में पदस्थ नहीं करने के निर्देश की भी याद दिलाई गई है। राज्य सरकार गृह तहसीलों पटवारियों को हटाने की तैयारी कर रही है जिससे प्रदेशभर में खलबली मच गई है। इधर पटवारी संघ ने ऐसे किसी निर्देश के जारी होने की बात ही नकार दी है।
भू अभिलेख आयुक्त ने कलेक्टरों को भेजे पत्र में पटवारियों की गृह तहसीलों में पदस्थापना नहीं करने के निर्देश पर अमल करने का प्रमाण भी मांगा है। निर्देश का पालन नहीं करने की स्थिति में ऐसे पटवारियों की सूची भेजने को कहा है।
राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश सरकार पैतृक तहसीलों में पदस्थ पटवारियों को हटाने की तैयारी में लगी है। यही कारण है कि कलेक्टरों से ऐसे पटवारियों की सूची बुलाई है। राज्य के 25 हजार पटवारियों में से करीब आधे कर्मचारी पैतृक तहसीलों में ही पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा इस निर्णय पर अमल करने से प्रदेश के करीब 12 हजार पटवारी इधर से उधर हो सकते हैं।
इधर एमपी पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह का कहना है कि पहले से पदस्थ पटवारियों के लिए ये निर्देश नहीं हैं। नए नियुक्त पटवारियों को गृह जिलों में पदस्थ नहीं किए जाने के निर्देश हैं। उपेंद्र सिंह के अनुसार ऐसा एक पुराना आदेश रद्द करा दिया गया था। उन्होंने सरकार से नए आदेश की जानकारी देने को भी कहा।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 12 हजार पटवारी होंगे इधर से उधर, सरकार की बड़ी कवायद

ट्रेंडिंग वीडियो