scriptउपचुनावः बुधनी में 20 और विजयपुर में 11 उम्मीदवार मैदान में है, इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला | mp by election 2024 vijaypur and budhni vidhan sabha candidate | Patrika News
भोपाल

उपचुनावः बुधनी में 20 और विजयपुर में 11 उम्मीदवार मैदान में है, इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला

mp by election 2024: 13 नवंबर को होने वाले विजयपुर और बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

भोपालNov 01, 2024 / 04:09 pm

Manish Gite

mp by election 2024
mp by election 2024: मध्यप्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। दोनों ही विधानसभा के उपचुनाव में 40 दावेदार मैदान में है। बुधनी में सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं विजयपुर में 11 उम्मीदार उपचुनाव लड़ेंगे। दोनों की जगह 13 नवंबर को मतदान और फिर 23 नवंबर को मतगणना होगी। इन दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अवकाश घोषित किया गया है।
13 नवंबर को होने वाले विजयपुर और बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। विजयपुर में 327 मतदान केंद्र और बुधनी में 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

बुदनी में 20 उम्मीदवार

बुदनी विधानसभा उप चुनाव में नामांकन वापसी के बाद उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। 23 में से 3 उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया है, अब 20 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें से भाजपा के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच सीधी टक्कर है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 76 हजार 591 मतदाता, जिसमें 1,33,280 महिलाएं और 1,43,111 पुरुष हैं। वहीं 06 थर्ड जेंडर और 194 सर्विस वोटर्स हैं। बुधनी में 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

बुधनी में तीन प्रत्याशियों में फाइट

बुधवार को जयप्रकाश जनता दल के उम्मीदवार पंकज मौर्य, राइट टू रिकाल पार्टी के अभिषेक चौधरी और निर्दलीय उम्मीदवार अजय सिंह ने फार्म वापस लिया है। अब रमाकांत भार्गव भाजपा, राजकुमार पटेल कांग्रेस, प्रदीप कुमार निर्दलीय, गजराज सिंह निर्दलीय, भीम सिंह निर्दलीय, दिलीप सिंह आजाद समाज पार्टी कांशीराम, दुर्गा प्रसाद सेन निर्दलीय, साधना भारत आदिवासी पार्टी, राजकुमार गौर निर्दलीय, विवेक दुबे निर्दलीय, सुधीर कुमार, निर्दलीय, सुजीप निर्दलीय, रामपाल भुसरिया निर्दलीय, आरती शर्मा आम आदमी पार्टी, आनंद कुमार श्याम निर्दलीय, अर्जुन समाजवादी पार्टी, राम प्रसाद पटेल निर्दलीय, रामप्रसाद पटेल क्रांति जनशक्ति पार्टी, अब्दुल राशिद निर्दलीय, धर्मेंद्र सिंह पंवार राइट टू रिकाल पार्टी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बुधनी में भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के बीच है। जबकि समाजवादी पार्टी ने अर्जुन आर्य को मैदान में खड़ा किया है।

विजयपुर में 11 प्रत्याशी

विजयपुर में 11 प्रत्याशी मैदान में है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के विरोध में निर्दलीय नामांकन भरने वाले बैजनाथ कुशवाह भी मैदान में कूद पड़े थे, हालांकि पार्टी ने उन्हें मना लिया। यहां सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाला है। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा का मुकाबला भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत से हो रहा है। रावत कुछ समय पहले ही कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। और वे इसी सीट से विधायक भी थे। उनके इस्तीफे के कारण ही यह उपचुनाव हो रहा है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 54 हजार 750 वोटर हैं, जिनमें 1,21,001 महिलाएं और 1,33,554 पुरुष हैं। दो थर्ड जेंडर और 103 सर्विस वोटर्स हैं।

Hindi News / Bhopal / उपचुनावः बुधनी में 20 और विजयपुर में 11 उम्मीदवार मैदान में है, इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो